30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को कृषि के वास्तविक उद्देश्य की जानकारी जरूरी

कार्यक्रम. बिहार किसान सशक्तीकरण अभियान का आगाज सीजेएम ने दिव्य किसान रथ को झंडी दिखा कर किया रवाना किसानों को आत्मिनर्भर बनाने का है संकल्प सीतामढ़ी : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से ‘बिहार किसान सशक्तिकरण अभियान’ के तहत सोमवार को दिव्य किसान रथ रवाना किया गया. उक्त रथ के माध्यम से जिले के […]

कार्यक्रम. बिहार किसान सशक्तीकरण अभियान का आगाज

सीजेएम ने दिव्य किसान रथ को झंडी दिखा कर किया रवाना
किसानों को आत्मिनर्भर बनाने का है संकल्प
सीतामढ़ी : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से ‘बिहार किसान सशक्तिकरण अभियान’ के तहत सोमवार को दिव्य किसान रथ रवाना किया गया. उक्त रथ के माध्यम से जिले के गांव-गांव में किसानों को ग्राम विकास सशक्त यौगिक व जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) राम बिहारी, सामाजिक कार्यकर्ता अभय प्रसाद, केंद्र संचालिका बीके वंदना बहन समेत अन्य ने निर्माणाधीन नगर भवन परिसर से झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. स्थानीय केंद्र संचालिका बीके वंदना बहन ने बिहार किसान सशक्तिकरण अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञानामृत व पंचगव्यों के अद्भुत संयोग से शाश्वत यौगिक खेती करते हुए हीं किसान प्रगतिशील बन सकते हैं. भारत कृषि और ऋषि परंपरा का देश है.
भारत में कृषि को एक आध्यात्मिक कार्य के रुप में मान्यता है. आज किसान को कृषि के वास्तविक उद्देश्य को जानना अति आवश्यक है. यदि कृषि का उद्देश्य धन कमाना हीं है तो खाद्यान्न के उत्पादन की मात्रा बढ़ाना हीं एकमात्र उद्देश्य बन जाता है. किसानों के सशक्तिकरण अभियान का मुख्य उद्देश्य है ग्राम विकास, सशक्त यौगिक व जैविक खेती का प्रशिक्षण देकर उन्हें व्यसन मुक्त स्वस्थ्य जीवन जीने की कला सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना. दिव्य किसान रथ जिले के रून्नीसैदपुर, बेलसंड, अथरी, बभनगामा, रीगा, भुतही, दोस्तिया, पुपरी,
चोरौत, सुरसंड, डुमरा, बेला, बाजपट्टी एवं भासर जायेगी. इस अभियान के तहत राज्य के चारों दिशाओं में दिव्य किसान रथ अलग-अलग क्षेत्रों में एक माह तक भ्रमण करेंगे. इस रथ के द्वारा संस्था के सेवाधारी भाई-बहने गांव-गांव पहुंचकर शाश्वत यौगिक खेती तथा किसानों के सशक्तिकरण के लिए व्यवहारिक ज्ञान एवं प्रशिक्षण के साथ सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी एवं उन्हें प्राप्त करने में सहयोग देंगे.
मौके पर बीके महिमा बहन, बीके खुशबू बहन, बीके ब्रह्मदेव भाई, बीके रवींद्र भाई, बीके डॉ विजय, बीके प्रेम भाई, बीके संजीव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
किसान हुए प्रशिक्षित
रून्नीसैदपुर . प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग की ओर से सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन के सभागार में जैविक खेती को बढावा देने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. बिहार किसान सशक्तिकरण अभियान के तहत विलासपुर छत्तीसगढ़ की बी के राखी बहन के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बीडीओ सरोज कुमार बैठा ने किया. वक्ताओं ने रासायनिक ऊर्वरकों व कीटनाशकों के प्रयोग से होने वाले कुप्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें