15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमियादी हड़ताल पर व्यवसायी

आंदोलन. सरकार की नीतियों के खिलाफ फूटा गुस्सा, दुकानें रखीं बंद जिला बालू-गिट्टी व्यवसायी संघ की बैठक में लिया गया निर्णय डुमरा रोड स्थित मणि ट्रेडर्स में हुई व्यवसायियों की बैठक व्यवसायियों ने की लघु खनिज नियमावली 2017 को वापस लेने की मांग सीतामढ़ी : सरकार की नीतियों के खिलाफ जिले के बालू-गिट्टी व्यवसायियों ने […]

आंदोलन. सरकार की नीतियों के खिलाफ फूटा गुस्सा, दुकानें रखीं बंद

जिला बालू-गिट्टी व्यवसायी संघ
की बैठक में लिया गया निर्णय
डुमरा रोड स्थित मणि ट्रेडर्स में
हुई व्यवसायियों की बैठक
व्यवसायियों ने की लघु खनिज नियमावली 2017 को वापस
लेने की मांग
सीतामढ़ी : सरकार की नीतियों के खिलाफ जिले के बालू-गिट्टी व्यवसायियों ने जहां चरणबद्ध आंदोलन का बिगूल फूंक दिया है, वहीं जिले के तमाम बालू-गिट्टी व्यवसायी बेमियादी हड़ताल पर चले गये है. इसके साथ ही जिले में हाहाकार मच गया है.
अब तक बालू के लिए हाहाकार की स्थिति थी, अब गिट्टी के लिए भी हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. साथ ही बालू-गिट्टी के बाजार में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
गुरुवार को डुमरा रोड स्थित मणी ट्रेडर्स में जिला बालू-गिट्टी व्यवसायी संघ की अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में जहां बेमियादी हड़ताल का एलान किया गया, वहीं सरकार की नीतियों के प्रति आक्रोश जताया गया. नाराज व्यवसायियों ने जहां लघु खनिज नियमावली 2017 को वापस लेने की मांग की, वहीं जीएसटी के माध्यम से बालू-गिट्टी का बिक्री कराने की भी मांग की. वक्ताओं ने कहा की सरकार बालू गिट्टी की बिक्री करे, लेकिन सभी को लाइसेंस निर्गत करे. बैठक में आंदोलन की अगली रणनीति तय करने के लिए गोशाला रोड स्थित जितेंद्र कुमार एंड विकास कुमार के प्रतिष्ठान में 18 नवंबर को बैठक के आयोजन का निर्णय लिया गया.
मौके पर उपाध्यक्ष मुनीफुर रहमान, दिलीप कुमार उर्फ मणि बाबू, अशोक कुमार, दर्शन कुमार, संजीव पूर्वे, लाल बाबू प्रसाद, राजेश कुमार, उपेंद्र कुमार, राकेश कुमार, मदन सिंह, पुरुषोत्तम कुमार व राकेश कुमार समेत दर्जनों बालू-गिट्टी व्यवसायी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें