Advertisement
ट्रक ने छात्रा को कुचला, मौत
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-रीगा पथ पर शहर से सटे नया टोला के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूली छात्रा को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. छात्रा की पहचान डुमरा प्रखंड के खैरवा निवासी […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-रीगा पथ पर शहर से सटे नया टोला के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूली छात्रा को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. छात्रा की पहचान डुमरा प्रखंड के खैरवा निवासी अरुण कुमार सिंह की पुत्री निभा कुमारी (15) के रूप में की गयी है. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने ट्रक को घेर कर जम कर हंगामा किया.
चालक को पकड़ जम कर पीटा. लोगों ने ट्रक चालक को पास स्थित एक सरकारी स्कूल के कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान कमरे की खिड़की तोड़ कर ट्रक चालक फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना को लेकर मृतका के चाचा अशोक कुमार ठाकुर ने पुलिस को दिये गये बयान में ट्रक चालक को आरोपित किया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया.
बताया गया है कि निभा कुमारी आम दिनों की तरह अपने घर खैरवा से कोचिंग करने सीतामढ़ी आ रही थी. इस दौरान नया टोला के पास रीगा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान उसकी मौतहो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया व जम कर पिटाई की. वहीं, उसे स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने के पूर्व चालक फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement