23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाके में सक्रिय गिरोह पर पुलिस की नजर

सीतामढ़ी : नगर के प्रमुख गैस एजेंसी मेसर्स चंद्रा इंडेन के मालिक संजय कुमार से मोबाइल पर 25 लाख रंगदारी मांगने की घटना की पुलिसिया जांच शुरू हो गयी है. नगर थाने की पुलिस ने उस मोबाइल नंबर को तकनीकी सर्विलांस पर डाला है, जिस मोबाइल नंबर से एजेंसी मालिक से रंगदारी की मांग की […]

सीतामढ़ी : नगर के प्रमुख गैस एजेंसी मेसर्स चंद्रा इंडेन के मालिक संजय कुमार से मोबाइल पर 25 लाख रंगदारी मांगने की घटना की पुलिसिया जांच शुरू हो गयी है.
नगर थाने की पुलिस ने उस मोबाइल नंबर को तकनीकी सर्विलांस पर डाला है, जिस मोबाइल नंबर से एजेंसी मालिक से रंगदारी की मांग की गयी है. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
कई अन्य संभावित बिंदुओं को भी खंगाला जा रहा है. जल्द हीं रंगदारी मांगने वाला गिरफ्त में होगा.दो वर्ष अपराधियों के गिरोह ने मेसर्स चंद्रा इंडेन के पुनौरा स्थित गोदाम पर दिनदहाड़े कैश लूट को अंजाम दिया था. गोदाम के तत्कालीन प्रबंधक मुन्ना सिंह से उक्त कैश छीने गये थे. वहीं दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने गोलियां चलायी थी. जांच में पूर्व में हुए वारदातों को भी देखा जा रहा है. संवाद प्रेषण तक पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. उधर पुलिस सूत्रों की माने तो रंगदारी की गुत्थी सुलझाने के लिए इलाके में सक्रिय गिरोह पर नजर रखी जा रही है.
यह भी संभव है कि रंगदारी मांगने वाले गिरोह का तार जेल से जुड़ा हो. शनिवार को दिन के 12.36 बजे अपराधियों ने एजेंसी मालिक संजय कुमार के मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी की मांग की. यहां तक कि गोली मारने की धमकी दी गयी. उक्त धमकी के बाद एजेंसी मालिक का पूरा परिवार दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें