घटना रून्नीसैदपुर थाने के बघारी टोला भरेहवा की
Advertisement
रून्नीसैदपुर में गला रेत कर युवक की हत्या
घटना रून्नीसैदपुर थाने के बघारी टोला भरेहवा की पटना में टेंपो चलाता था रनू साह, अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बघारी टोले भरेहवा में धारदार हथियार से काट कर एक 26 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान बघारी टोले भरेहवा निवासी राम स्वार्थ साह के पुत्र रनू […]
पटना में टेंपो चलाता था रनू साह, अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बघारी टोले भरेहवा में धारदार हथियार से काट कर एक 26 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान बघारी टोले भरेहवा निवासी राम स्वार्थ साह के पुत्र रनू साह के रूप में की गयी है. रनू साह पिछले चार साल से पटना में टेंपो चलाता था. वह पटना रह रहा था, इसी बीच शुक्रवार की सुबह उसके अपने ही घर में खून से सना शव मिलना आश्चर्य का विषय बन गया है. शुक्रवार की सुबह हत्या के इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना चाकू व गड़ांसा बरामद किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को परिजन को सौंप दिया है.
घटना के बाबत मृतक के पिता राम स्वार्थ साह के आवेदन पर रून्नीसैदपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि रनू साह को पटना से लाकर उसके घर में हीं धारदार हथियार के प्रहार से निर्ममता से हत्या कर दी गयी है. हत्यारों ने उसके जिस्म को जगह-जगह पर काट डाला था. मृतक के गले को रेतने के बाद हत्यारों ने आंख, नाक व कलाई समेत कई हिस्सों को काट डाला था. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रनू साह पिछले चार साल से अपने छोटे भाई गुड्डू साह के साथ पटना में रहता था. रनू साह पटना में हीं टेंपो चलाता था.
पिछले साल उसने खुशबू नामक एक युवती के साथ प्रेम विवाह किया था. पांच माह पूर्व वह पत्नी व भाई के साथ गांव आया था. जहां से अपनी मां से झगड़ा कर वापस पटना लौट गया था. मृतक के पिता ने प्राथमिकी में बताया है कि गुरुवार की रात वह खाना खाकर घर के पास स्थित अपने भाई के मकान की छत पर सो गये थे.
शुक्रवार की सुबह जगने के बाद मवेशी को चारा देने अपने घर के बरामदे पर गये. जहां घर का दरवाजा खुला पाया. झांक कर देखने पर कमरे में चौकी पर अपने पुत्र को खून से सना पाया. वह कब व कैसे घर आया, उन्हें पता तक नहीं चला.
उसने आशंका जतायी है कि बदमाशों ने उसके बेटे को पटना से लाकर उसके हीं घर में काट-काट कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement