23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठीचार्ज में शामिल 11 पुलिसकर्मी हटाये गये

बैरगनिया में महिलाओं की िपटाई का मामला सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया थाना क्षेत्र के जमुआ व पकड़िया गांव में आरोपितों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस द्वारा महिलाओं की बेरहमी से पिटाई मामले की जांच के बीच जहां बैरगनिया थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने छापेमारी टीम में शामिल सभी 11 पुलिस कर्मियों को बैरगनिया से हटा दिया है. […]

बैरगनिया में महिलाओं की िपटाई का मामला

सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया थाना क्षेत्र के जमुआ व पकड़िया गांव में आरोपितों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस द्वारा महिलाओं की बेरहमी से पिटाई मामले की जांच के बीच जहां बैरगनिया थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने छापेमारी टीम में शामिल सभी 11 पुलिस कर्मियों को बैरगनिया से हटा दिया है. वहीं सभी पुलिसकर्मियों को मेजरगंज थाना वापस भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि बैरगनिया में स्थिति बिगड़ने के बाद मेजरगंज, सोनबरसा, कन्हौली व रीगा समेत कई थानों से पुलिसकर्मियों को बैरगनिया भेजा गया था. सोमवार की रात छापेमारी में गयी टीम में मेजरगंज से आये पुलिस कर्मी शामिल थे, जिन्हें तत्काल प्रभाव से बैरगनिया से हटा दिया गया गया है. उधर, सदर अस्पताल में इलाजरत पकड़िया निवासी उषा देवी व पूनम देवी के फर्द
लाठीचार्ज में शामिल
बयान पर सीतामढ़ी महिला थाने में 11 अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें पुलिसकर्मियों पर जबरन गेट तोड़ कर घर में घुस कर गाली-गलौज करने, बेरहमी से पीटने व आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस पर हमला मामले में 500 अज्ञात पर प्राथमिकी
इधर, जमुआ-पकड़िया में पुलिस पर हमला व सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के मामले में बैरगनिया पुलिस ने थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. जमुआ पकड़िया झड़प मामले में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में 38 लोगों को नामजद किया गया है. वहीं 500 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जबकि जमुआ पकड़िया में पुलिस द्वारा की गयी महिलाओं की बेरहमी से पिटाई के विरोध में बैरगनिया बंद कर सड़क जाम करनेवालों के खिलाफ भी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जमुआ मामले में थानाध्यक्ष के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार व भाजपा के जिला मंत्री मोहन सिंह समेत नौ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके अलावा 500 अज्ञात को भी आरोपित किया गया है. उधर, डीएम के आदेश पर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र व सुप्पी बीडीओ अंजना कुमारी की दो सदस्यीय टीम महिलाओं की पिटाई मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद बैरगनिया में अब स्थिति सामान्य है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर पुलिस व एसएसबी जवान तैनात हैं. बताते चलें कि 30 सितंबर को पुलिस-पब्लिक के बीच हुई झड़प के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम सोमवार को बैरगनिया थाना क्षेत्र के जमुआ-पकड़िया गांव पहुंची थी. इस दौरान पुलिस द्वारा महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की गयी थी, जिसमें एक दर्जन महिलायें गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. महिलाओं की पिटाई व आरोपितों की गिरफ्तारी से भड़के लोगों ने मंगलवार को बैरगनिया शहर को बंद कर बवाल काटा था. लोगों ने बैरगनिया शहर के कई इलाकों तथा जमुआ-पकड़िया में सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया था. इस दौरान लोगों ने जगह-जगह टायर जला कर आक्रोश जताया था. वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. साथ ही कन्हौली थाना पुलिस के वाहन पर पथराव किया था. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति संभाली थी.
आरोपित जवानों के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज
डीएसपी सदर व सुप्पी बीडीओ की दो सदस्यीय टीम कर रही मामले की जांच
प्रदर्शन के दौरान कन्हौली पुलिस के वाहन पर लोगों ने किया था पथराव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें