सोनबरसा : एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने कन्हौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के पीलर संख्या 328 के समीप चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान 21 किलो ग्राम प्रतिबंधित गांजा लदे महिंद्रा जाइलो कार जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.
Advertisement
21 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सोनबरसा : एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने कन्हौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के पीलर संख्या 328 के समीप चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान 21 किलो ग्राम प्रतिबंधित गांजा लदे महिंद्रा जाइलो कार जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. जब्त गांजा व वाहन की कीमत […]
जब्त गांजा व वाहन की कीमत तकरीबन 16 लाख रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के मंलगवा निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र सुनील यादव व सुकचैना निवासी भुवनेश्वर बैठा के पुत्र किशोरी बैठा के रूप में की गयी है.
एसएसबी द्वारा जब्त गांजा, कार व गिरफ्तार तस्करों को कन्हौली थाना को सौंप दिया गया है. कंपनी कमांडर संगलाई रॉविन के नेतृत्व में चलाये गये ऑपरेशन में ब्रजेश कुमार, बी श्रीकृष्णा, शैलेंद्र यादव व सुनील कुमार आदि जवान शामिल थे.
बताया गया है कि उक्त तस्कर महिंद्रा जाइलो कार नंबर बीआर 1 पीसी- 0417 पर गांजा लाद कर सोमवार की अहले सुबह नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे.
भाड़सर गांव के समीप उक्त कार को जवानों ने रोक दिया. वहीं तलाशी के क्रम में सीट के नीचे गोरे में बंद गांजा मिला. इसके बाद पुलिस ने तस्कर सुनील यादव व चालक किशोरी बैठा को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement