आदापुर : प्रखंड अंतर्गत सभी 17 पंचायतों के विभिन्न नोडल केंद्रों पर रविवार को नवसाक्षर पुरुषों व महिलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी केंद्रों पर परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालन कराने के लिए स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी ने स्वयं अपने स्तर से टीमों का गठन कर परीक्षा का आयोजन संपन्न कराया.
इसके साथ ही बीइओ ने अपने स्तर से विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया. बीइओ श्रीमती कुमारी ने बताया कि प्रखंड में महापरीक्षा में कुल 3998 का पंजीयन हुआ था. जिसमें 2628 नव साक्षर महिला-पुरुषों ने भाग लिया है. परीक्षा को सफल बनाने में बीआरसी के बीआरपी प्रेम कुमार प्रसाद, मो. हारुण, संजीव कुमार चौबे, अमरेंद्र कुमार पांडेय, जफर हसन, संतोष, संजीव कुमार, उपेंद्र कुमार दूबे की सराहनीय भूमिका रही.