सीतामढ़ी : मोतिहारी की जिस युवती ने मुमताज के साथ मुहब्बत के सपने संजोये थे और साथ जीने-मरने की कसमें खायी थी, उसी मुमताज ने न केवल उसके साथ बेवफाई की, बल्कि उसे एक तरह से दरिंदों को सौंप दिया. साथ ही उसके सारे अरमानों पर पानी बहा दिया है. युवती की जिंदगी अब बदरंग हो चुकी है, वहीं सारे सपने टूट कर बिखड़ गये है.
पहले शादी का झांसा देकर मुमताज ने शहर-शहर युवती के अस्मत के साथ खिलवाड़ किया और जब मन भर गया तो युवती को दरिंदे डॉक्टर के हवाले कर दिया. जहां डॉक्टर व उसके भाई ने भी युवती की अस्मत को जार-जार कर दिया. जिंदगी के दोराहे पर खड़ी युवती ने यूं तो खुद को ही खत्म करने की ठान ली थी, लेकिन अपने गुनाहगारों को सजा दिलाने के लिए उसने हिम्मत दिखायी और
पुलिस से इंसाफ मांगी. युवती की शिकायत पर एक्शन में आयी पुलिस ने डॉक्टर व उसके भाई को भले ही दबोच लिया है, लेकिन असली गुनहगार अब भी फरार है. युवती ने पुलिस के समक्ष अपनी दर्द भरी प्रेम कहानी बयां की. प्रेमी की बेवफाई पर खून की आंसू बहाती युवती अब हर हाल में गुनहगारों को सजा दिलाना चाहती है.