सीतामढ़ी : मंगलवार को प्रसव के लिए सदर अस्पताल पहुंची पीड़िता तमाशा बन गयी. एक ओर जहां दलालों के दबाव के चलते कराहती महिला को सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में भरती नहीं किया जा रहा था, वहीं वह मैजिक वैन में प्रसव वेदना से कराह रहीं थी, वहीं खुद जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहीं थी. पुलिस के पहुंचने के बाद उक्त महिला को सदर अस्पताल में भरती किया गया.
मैजिक वाहन में लाद कर निजी क्लिनिक में ले जाने की तैयारी में थे बिचौलिये
सीतामढ़ी : मंगलवार को प्रसव के लिए सदर अस्पताल पहुंची पीड़िता तमाशा बन गयी. एक ओर जहां दलालों के दबाव के चलते कराहती महिला को सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में भरती नहीं किया जा रहा था, वहीं वह मैजिक वैन में प्रसव वेदना से कराह रहीं थी, वहीं खुद जिंदगी व मौत के बीच […]
सीतामढ़ी. पिछले चार दिनों के भीतर अस्पताल में घुस कर जबरन मरीज को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले जाने का यह दूसरा मामला है. इसके पूर्व परिहार पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की पिटाई कर मरीज को जबरन निजी क्लिनिक में ले जाया गया था. हालांकि इस मामले में आरोपी डॉक्टर जेल पहुंच गया. इसी बीच मंगलवार को सदर अस्पताल में यह नया मामला सामने आया है. वैसे सदर अस्पताल में यह कोई नया व पहला मामला नहीं है. पूरा का पूरा सदर अस्पताल बिचौलियों की गिरफ्त में है. चाहे रात का स्याह अंधेरा हो या दिन का उजाला. बिचौलियों द्वारा गरीब मरीजों को जबरन उठा कर ले जाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement