28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलसंड में मनुषमारा के पानी से तबाही

बेलसंड : बागमती नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद लोगों ने राहत ली है. हालांकि मनुषमारा नदी की तबाही बरकरार है. नगर पंचायत के वार्ड एक छप्पबीघा में मनुषमारा नदी के पानी ने सौ परिवारों का जिंदगी तबाह कर दिया है. राज नारायण साह, लालबाबू साह, हरिकिशोर साह, रामपुकार साह, महेश साह, राम […]

बेलसंड : बागमती नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद लोगों ने राहत ली है. हालांकि मनुषमारा नदी की तबाही बरकरार है. नगर पंचायत के वार्ड एक छप्पबीघा में मनुषमारा नदी के पानी ने सौ परिवारों का जिंदगी तबाह कर दिया है.
राज नारायण साह, लालबाबू साह, हरिकिशोर साह, रामपुकार साह, महेश साह, राम कुमार साह, गोपीकृष्ण झा, प्रभात कुमार महेश मांझी, रामनरेश सिंह, लाला मंडल, बिकाऊ साह व अकलू दास समेत एक सौ से अधिक लोगों के घर से लेकर खेत तक बाढ़ का पानी घुस गया है, लेकिन पीड़ितों को अब तक कोई सरकारी सहायता नही मिल पाया है. उधर, राहत को लेकर लोगों में आक्रोश दिख रहा है. प्रखंड के भंडारी पंचायत को राहत के लाभ से वंचित किये जाने को लेकर भंडारी निवासी समाजसेवी योगेंद्र मुखिया ने डीएम, एसडीओ व बीडीओ को आवेदन देकर भंडारी पंचायत को पूर्ण रूपेण बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग की है. अन्यथा सोतवार से प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना, प्रदर्शन व अनशन की चेतावनी दी है.
मेजरगंज में बाढ़ ने छीनी मुस्कान : मेजरगंज ़ प्रखंड में आये बाढ़ से उत्पन्न तबाही ने लोगों के चेहरें की मुस्कान छीन ली है. सैकड़ों परिवार बेघर हो गए तो हजारों की खुशियां बाढ़ की पानी में दह गयी है. हजारों एकड़ में लगी फसलें बर्बाद हो गयी है. किसान हताश व मायूस है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता से लोगों के दर्द घटने के बजाए बढ़ ही रहे हैं.
बाढ़ के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ितों को राहत के नाम पर कुछ भी नही मिल पाया है. कृषि विभाग ने अब तक फसल नुकसान का सर्वेक्षण भी नही कराया है. बेघर हुए लोगों का कोई सहारा नही हैं, सब आश लगाए हुए है की कोई तो उनकी मदद के लिये आये. अभी तक प्रखंड में बाढ़ में डूब कर तीन लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन मृतक के परिजनों को कोई सहायता नहीं मिल पाया हैं. मुखिया संघ के अध्यक्ष सह जदयू जिला प्रवक्ता चंदेश्वर नारायण सिंह बताते हैं कि जब 15 दिनों में स्थानीय प्रशासन कुछ नही कर पाया तो अब संभव नही लगता कि पीड़ितों को राहत सामग्री मिल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें