17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रून्नीसैदपुर के नये इलाके में फैला बागमती का पानी

बाढ़. राहत की मांग को लेकर रून्नीसैदपुर में धरना-प्रदर्शन उत्तर बिहार में बाढ़ की भयावहता बनी हुई है. बूढ़ी गंडक का पानी मुजफ्फरपुर शहर के कुछ इलाकों में घुस गया है. शहर की लाइफ लाइन अखाड़ाघाट पुल पर बड़े वाहन का प्रवेश रोक दिया गया है. उधर, हायाघाट रेल पुल पर बागमती के पानी के […]

बाढ़. राहत की मांग को लेकर रून्नीसैदपुर में धरना-प्रदर्शन
उत्तर बिहार में बाढ़ की भयावहता बनी हुई है. बूढ़ी गंडक का पानी मुजफ्फरपुर शहर के कुछ इलाकों में घुस गया है. शहर की लाइफ लाइन अखाड़ाघाट पुल पर बड़े वाहन का प्रवेश रोक दिया गया है. उधर, हायाघाट रेल पुल पर बागमती के पानी के दबाव कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेल पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. पूर्वी चंपारण में शनिवार को मेहसी प्रखंड में पानी घुस गया. सीतामढ़ी में लखनदेई ने तबाही मचायी है. मधुबनी के बेनीपट्टी की दर्जनभर पंचायतों का संपर्क कट गया है. शनिवार को बाढ़ में डूब कर 20 की मौत हो गयी.
सीतामढ़ी : जिले में बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जारी कहर के बीच जहां रून्नीसैदपुर, डुमरा व सीतामढ़ी शहर में स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं बेलसंड में पानी का दबाव कम हुआ है.
बाजपट्टी, पुपरी व रीगा में बाढ़ के बाद पानी की निकासी नहीं होने से स्थिति गंभीर बनी हुई है, वहीं सुरसंड, बथनाहा, मेजरगंज, सोनबरसा व परिहार में बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद परेशानी बरकरार है.
इसी बीच प्रशासनिक स्तर पर राहत व बचाव का काम जारी है. सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं. डीएम राजीव रौशन खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत व बचाव कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इधर, बाढ़ के बाद राहत को लेकर इलाके में पीड़ितों का आक्रोश सड़क पर दिख रहा है. सीतामढ़ी शहर के वार्ड 20 व 21 के पीड़ितों तथा किन्नरों ने शनिवार को शहर के गांधी चौक को जाम कर हंगामा किया, जबकि सुरसंड में सुरसंड पूर्वी पंचायत के वार्ड 11 व 12 के बाढ़पीड़ितों ने लोहा पुल के पास बांस-बल्ला से हाइवे को जाम कर हंगामा किया.
वहीं रून्नीसैदपुर प्रखंड के ठाहर व माधेपुर सुल्तानपुर के बाढ़पीड़ितों ने ठाहर चौक के जाम रून्नीसैदपुर औराई पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. इसी बीच शनिवार को बाढ़ के पानी में डूब कर तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बोखड़ा प्रखंड के बनौल निवासी रवींद्र ठाकुर के पुत्र सुजीत कुमार(17 वर्ष), सोनबरसा प्रखंड के सोनबरसा कन्हौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बसहिया निवासी हरि महतो के पुत्र नीतीश कुमार (12 वर्ष) व चोरौत पूर्वी निवासी निजाहिद्दीन राइन के 12 वर्षीय पुत्र अल्तमस रिजवी उर्फ लक्की बाबू (12 वर्ष) शामिल हैं.
उधर, बाढ़ के बावजूद चिकित्सक व कर्मियों के गायब रहने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के निर्देश पर सीएस डॉ बिंदेश्वर शर्मा ने सुप्पी पीएचसी प्रभारी डॉ सुरेंद्र नाथ मिश्रा समेत सभी चिकित्सक व कर्मियों के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है. उधर, बाढ़ग्रस्त इलाकों में सामुदायिक रसोईघर के जरिये पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठन व राजनीतिक दलों की ओर से भी पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रशासनिक स्तर टूटे सड़क व तटबंध की मरम्मत का काम भी तेजी से जारी है.
बिजली व संचार व्यवस्था अब तक पटरी पर नहीं लौट सकी है. सड़क व पुल के ध्वस्त होने के चलते कई प्रखंडों का सड़क संपर्क भंग है. वहीं सीतामढ़ी जिले के ढेंग में रेलवे ट्रैक के बाढ़ के पानी में बह जाने के कारण लगातार सातवें दिन भी ढेंग-रक्सौल के बीच ट्रेन परिचालन बाधित है.
सीतामढ़ी शहर व डुमरा
में बाढ़ का कहर बरकरार
सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें लगी राहत व बचाव कार्य में
सोनबरसा, परिहार, सुरसंड, बथनाहा व सुप्पी में पानी में कमी
सुप्पी पीएचसी के सभी चिकित्सक व कर्मियों के वेतन पर रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें