बाजपट्टी : थाना क्षेत्र की बर्री फुलवरिया पंचायत अंतर्गत रायपुर बाजार स्थित चार दुकानों का शटर काट व ताला तोड़ कर अज्ञात चारों ने पांच लाख से अधिक की संपत्ति गायब कर दी. चोरों के समूह ने मनीष टेंट हाउस, शालिनी सीमेंट भंडार, नवनीत मोबाइल व प्रमोद श्रृंगार महल सहित चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
Advertisement
बाजपट्टी में चार दुकानों से लाखों की चोरी
बाजपट्टी : थाना क्षेत्र की बर्री फुलवरिया पंचायत अंतर्गत रायपुर बाजार स्थित चार दुकानों का शटर काट व ताला तोड़ कर अज्ञात चारों ने पांच लाख से अधिक की संपत्ति गायब कर दी. चोरों के समूह ने मनीष टेंट हाउस, शालिनी सीमेंट भंडार, नवनीत मोबाइल व प्रमोद श्रृंगार महल सहित चार दुकानों में चोरी की […]
गुरुवार की सुबह दुकानों के शटर का ताला टूटा देख स्थानीय लोगों ने दुकानदारों को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने दुकानदारों से घटना की बाबत जानकारी ली. मनीष टेंट हाउस के संचालक मनीष ने साउंड सिस्टम सहित एक लाख की संपत्ति, शालिनी सीमेंट भंडार के संचालक इंद्रजीत कुमार ने बीस हजार रुपये नकद, नवनीत मोबाइल के संचालक नवनीत कुमार ने बड़ा बैट्री, इनवर्टर, बीस मोबाइल सेट, एक लाख का रिचार्ज वाउचर व प्रमोद श्रृंगार महल के संचालक प्रमोद दास ने एक लाख के सामान व नकदी की चोरी की बात कहीं है.
बताते चले की13 फरवरी 2017 को भी रायपुर बाजार के दो दुकान व बनगांव बाजार के चार दुकान सहित छह दुकानों से लाखों की चोरी हुई थी. लगातार बढ़ रही चोरी की घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत व पुलिस के प्रति आक्रोश है.
घटना रायपुर बाजार
बर्री चौक की
अज्ञात चोरों ने दुकानों का ताला तोड़ संपत्ति
की गायब
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement