सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया-योगबाना रोड में दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अभिषेक कुमार (22) को गोली मार कर 1.12 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद पिस्तौल लहराते हुए अपराधी भाग गये. गोली लगने के बाद अभिषेक ने साहस का परिचय देते हुए मोबाइल से अपने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी.
बदहवास होकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने खून से लथपथ अभिषेक को नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल में भरती कराया. अभिषेक सहियारा थाने के सिंगरहिया गांव निवासी आनंद किशोर सिंह का पुत्र है. जानकारी मिलने पर मुख्य प्रबंधक विजय कुमार भी हॉस्पीटल पहुंचे.
चिकित्सक ने एसपी को दी जानकारी. हॉस्पिटल में अभिषेक के आने के बाद डॉ वरुण ने एसपी हरि प्रसाथ एस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद एसपी, सदर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद व बथनाहा थानाध्यक्ष संतोष शर्मा हॉस्पीटल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने Âबाकी पेज 15 पर
ग्राहक सेवा केंद्र…
बताया कि अभिषेक अब खतरे से बाहर है. घायल अभिषेक से पूछताछ के बाद यह सामने आया कि दो-तीन दिन से अपराधी उसकी रेकी कर रहे थे. ग्राहक को देने के लिए वह मझौलिया गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपये लेकर बाइक से सिंगरहिया गांव स्थित अपने केंद्र पर लौट रहा था. इसी बीच एक बजे अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर रोक लिया. गोली मारने के बाद रुपये लूट लिये. अभिषेक ने एक बदमाश की पहचान कर ली है.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी हरि प्रसाथ एस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जो संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
वारदात के दौरान गोली लगने से घायल अभिषेक का चल रहा इलाज