बेलसंड : खुले में शौच से मुक्त सूबे का पहला अनुमंडल घोषित होने वाले बेलसंड के हिस्से एक और कामयाबी आयी है.बेलसंड अनुमंडल शत-प्रतिशत आधार कार्ड वाला सूबे का पहला अलुमंडल बन गया है. शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में बेलसंड एसडीओ सुधीर कुमार ने प्रमुख व मुखियों को इसकी जानकारी दी. […]
बेलसंड : खुले में शौच से मुक्त सूबे का पहला अनुमंडल घोषित होने वाले बेलसंड के हिस्से एक और कामयाबी आयी है.बेलसंड अनुमंडल शत-प्रतिशत आधार कार्ड वाला सूबे का पहला अलुमंडल बन गया है. शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में बेलसंड एसडीओ सुधीर कुमार ने प्रमुख व मुखियों को इसकी जानकारी दी. वहीं इसके लिए प्रसन्नता जतायी. बैठक में बाढ़ पर चर्चा की गयी.
इस दौरान एसडीओ ने मुखियों को निर्देश दिया कि वे अपने इलाकों के नदी, तालाब व पोखर पर पूरी नजर रखे. छोटे बच्चों को नदी, तालाब व पोखर की ओर नहीं जाने दे. कहा कि बाढ़ के दौरान प्राथमिक उपचार के लिए दवाओं के भंडारण की व्यवस्था की जा रहीं है.
साथ हीं बताया की जाफरपुर, ओलीपुर व रुपौली सहित जल जमाव वाले पंचायत का वे खुद निरीक्षण करेंगे. जबकि 14 जुलाई से डीटीओ नाव का रजिस्ट्रेशन करेंगे. मौके पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी श्याम बाबू यादव, प्रमुख चंदा देवी, मुखिया मनीष कुमार, शंभु साह, खुशबू सिंह, रंजना कुमारी, उमा देवी, जितेंद्र झा, परमानंद सिंह, टूना सिंह व सुरेश गौतम आदि मौजूद थे.