छापेमारी. अवैध शराब के कारोबार की सूचना पर शहर में चलाया गया सघन अभियान
Advertisement
छापेमारी में पुलिस ने एक को दबोचा
छापेमारी. अवैध शराब के कारोबार की सूचना पर शहर में चलाया गया सघन अभियान सीतामढी : अवैध शराब के कारोबार की मिली सूचना के बाद बुधवार की रात डीएसपी सदर कुमार वीर धीरेंद्र ने पुलिस टीम के साथ सीतामढ़ी शहर के जयप्रकाश पथ स्थित किराना व्यवसायी के घर समेत दो जगहों पर छापेमारी की. हालांकि […]
सीतामढी : अवैध शराब के कारोबार की मिली सूचना के बाद बुधवार की रात डीएसपी सदर कुमार वीर धीरेंद्र ने पुलिस टीम के साथ सीतामढ़ी शहर के जयप्रकाश पथ स्थित किराना व्यवसायी के घर समेत दो जगहों पर छापेमारी की. हालांकि यह छापेमारी खोदा पहाड़, निकली चुहिया साबित हुई.
छापेमारी के दौरान डीएसपी सदर को शराब की एक खाली बोतल व खाली कार्टन हीं मिली. पुलिस की टीम ने मौके से किराना व्यवसायी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी सदर ने तत्काल कुछ भी बताने से परहेज किया. वहीं समाचार संकलन करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को कैमरा चलाने से रोक दिया. इतना हीं नहीं मीडिया कर्मियों को गिरफ्तार करने तक की चेतावनी दे दी.
डीएसपी की कार्रवाई की खबर गुरुवार को सोशल मीडिया की सूर्खियां भी बनी रहीं. हैरत की बात यह कि गिरफ्तार युवक को न तो नगर थाने के हवाले किया गया और नहीं मेहसौल ओपी पुलिस के हवाले हीं. गुरुवार को परिजन पंकज की तलाश करते नजर आये. वैसे पंकज को बथनाहा थाने में रखे जाने की सूचना है. सूत्रों के अनुसार उक्त किराना व्यवसायी द्वारा शराब के अवैध कारोबार करने की मिली सूचना के आलोक में यह छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के दौरान आस पास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल रहा.
फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार बेला. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बुधवार की रात मनपौर निवासी धर्मेंद्र चौधरी उर्फ राधे को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया, जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गत दिन गोरहारी चौक से शराब समेत एक टेंपो को जब्त किया गया था व इसी क्रम में आरोपी धर्मेंद्र टेंपो से कूद कर फरार हो गया था. बाद में पूछताछ के दौरान टेंपो चालक ने धर्मेंद्र को ही शराब कारोबारी बताया था.
कारोबारी पकड़ाया: बैरगनिया . इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के बी कंपनी के जवानों ने 180 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान नगर पंचायत बैरगनिया के डुमरवाना निवासी ढुका पासवान के रूप में की गयी है. एसएसबी के सहायक सेनानायक ललित मोहन डोभाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सब-इंस्पेक्टर हवा सिंह के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में बॉर्डर पीलर संख्या 344/4 सिंदुरिया गांव के पास की गयी छापेमारी में यह सफलता मिली है. जब्त शराब की कीमत 36 हजार रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार कारोबारी व जब्त शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है. शराब की उक्त खेप को नेपाल के गौर से बेचने के लिये भारतीय सीमा क्षेत्र में लाया जा रहा था. कार्रवाई में कांस्टेबुल राजिंदर सिंह, राहुल शर्मा समेत बागमती बीओपी के जवान शामिल थे.
छापेमारी के दौरान मिली शराब की खाली बोतल व खाली कार्टन
शराब के नशे में 10 गिरफ्तार: सीतामढ़ी/सुप्पी/मेजरगंज . सुप्पी सहायक थाने की पुलिस के साथ भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने अलग-अलग कार्रवाई में शराब के नशे में धुत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से नौ बोतल नेपाली सौंफी शराब, एक मारुति ऑल्टो कार, तीन बाइक एवं छह मोबाइल बरामद कर उसे जब्त किया गया है. पहली कार्रवाई में सुप्पी सहायक थाने की गश्ती दल ने थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में जमला-ढेंग बांध पर चेकिंग के क्रम में एक ऑल्टो कार पर चार तथा दो बाइक सवार चार लोगों की तलाशी की गयी. जिसमें सभी को शराब के नशे में पाया गया. ब्रेथलाइजर मशीन से जांच में अलकोहल का मात्रा पाया गया. गिरफ्तार नशेड़ियों में डुमरा थाना के गड़हिया टोला निवासी शंभु पासवान का पुत्र राकेश कुमार, मड़पा ईश्वरदास निवासी राम खेलावन सिंह का पुत्र राजकिशोर सिंह, हरिश्चंद्र सिंह का पुत्र धीरज कुमार, हरपुर पीपरा गांव निवासी राम एकबाल राय का पुत्र अरविंद कुमार यादव, कोढियार गांव निवासी बबन सिंह का पुत्र प्रिंस सिंह, ससौला गांव निवासी मदन झा उर्फ बिहारी एवं पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना अंतर्गत अजगरवा गांव निवासी जलंधर प्रसाद यादव का पुत्र नवलेश कुमार उर्फ नवल शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया प्रिंस सिंह पुलिस से उलझ कर मारपीट करने का प्रयास कर रहा था. उधर मेजरगंज में एसएसबी 20 वीं वाहिनी की दुलारपुर बीओपी कैंप के जवानों ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से दो युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. दोनों की पहचान मुबारकपुर गांव निवासी राजीव कुमार सिंह एवं सुरेंद्र सिंह के रूप में की गयी है. सहायक सेनानायक नारायण चंद्रा ने बताया कि इनके पास से पांच बोतल नेपाली सौंफी शराब मिला है. दोनों की बजाज डिस्कवर बाइक(बीआर 30के 1796) भी जब्त की गयी है. पकड़े गये सभी नशेड़ियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement