13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

School Reopen Latest Updates : बिहार में स्कूल खुलने को लेकर ये है अपडेट? बच्चों को भेजने से पहले पैरेंट्स जान लें ये जरूरी बात

School reopening latest update : बिहार में लंबे इंतजार के बाद स्कूल खोलने (School Reopen News) को लेकर हरी झंडी मिल गई है. हालांकि इसमें कुछ नियमों का पालन करना होगा. वहीं CBSE ने स्कूल खोलने से पहले टास्क फोर्स बनाने की बात कही है. इन्हीं टास्क फोर्स के माध्यम से नियमोंं का पालन कराया जाएगा.

School reopening latest update : बिहार में लंबे इंतजार के बाद स्कूल खोलने (School Reopen News) को लेकर हरी झंडी मिल गई है. हालांकि इसमें कुछ नियमों का पालन करना होगा. वहीं CBSE ने स्कूल खोलने से पहले टास्क फोर्स बनाने की बात कही है. इन्हीं टास्क फोर्स (Task Force) के माध्यम से नियमोंं का पालन कराया जाएगा. बता दें कि CBSE ने स्कूल खोलने से पहले अभिभावकों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किया है. इन दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य किया गया है. पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. बता दें कि बिहार में 6क्लास से नीचे के बच्चे को अब नये साल में बुलाया जाएगा.

सीबीएसई के अनुसार लंच ब्रेक में सीबीएसई स्कूलों के छात्र अपना लंच बॉक्स दोस्तों के साथ नहीं बांट सकेंगे. कोरेाना महामारी को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने इस पर रोक लगा दी है. स्कूली छात्र पेंसिल और रबर जैसे सामान भी दोस्तों के साथ अदला बदली नहीं कर सकेंगे.

अनलॉक-5 (Unlock 5.0 news) में केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने का निर्देश दिया है. इकसे तहत सीबीएसई (CBSE News) ने सभी स्कूलों को गाइडलाइन जारी की है. गाइड लाइन के तहत कोई भी छात्र अपने सामानों को कक्षा के दूसरे बच्चों को नहीं दे सकता है. क्लास के शिक्षक इस बात की निगरानी करेंगे कि कोई छात्र दूसरे के लंच बॉक्स का खाना नहीं चख सकें.

सीबीएसई का कहना है कि एक दूसरे के चीजों के संपर्क से कोरोना का खतरा पैदा हो सकता है. इसलिए छात्र अपनी चीजों का ही इस्तेमाल करें. सीबीएसई ने यह भी कहा है शिक्षक जो मास्क पहनें, उसे पहले मेडिकल दृष्टि से सही हो.

सीबीएसई बोर्ड ने यह भी कहा है कि छात्रों को लंच करने से पहले अपने हाथ सैनिटाइज्ड करने होंगे. स्कूल प्रशासन इस पर भी नजर बनाये रखेगा. स्कूलों में एसी 24 से 30 सें. के बीच ही चलाने का निर्देश सीबीएसई ने दिया है.

Also Read: School Reopen In Bihar: स्कूल खोलने से पहले करना होगा ये काम! बोर्ड की Guidelines जारी, जानिए बिहार में कब से खुलेगा School

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें