22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की नहीं थमी गति, संख्या पांच हजार पार, अब भी 3200 सैंपलों की रिपोर्ट आने का इंतजार

जिले के प्रशासनिक अमला व स्वास्थ्य विभाग के लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार नहीं थम रही है, जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब पांच हजार से पार हो गया है. विभाग के अनुसार, वर्तमान में जिले में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5046 तक पहुंच चुकी है.

सासाराम सदर : जिले के प्रशासनिक अमला व स्वास्थ्य विभाग के लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार नहीं थम रही है, जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब पांच हजार से पार हो गया है. विभाग के अनुसार, वर्तमान में जिले में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5046 तक पहुंच चुकी है. संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. बता दें कि जिले में 21 अप्रैल 2020 को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, तो पॉजिटिव की सूचना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया था. चाहे आमलोग हो या खास, प्रशासनिक अमला हो या स्वास्थ्य विभाग हर कोई सतर्कता बरतने लगा था.

सभी नियम कायदे खत्म

शहर तो शहर देहात के लोगों ने भी अपने-अपने गांव के मुख्य प्रवेश गेट पर बैरिकेडिंग कर अन्य लोगों को आने-जाने पर रोक लगा दी थी. पर, अब परिस्थितियां कुछ और हो गयी हैं. अब लोगों ने ठान लिया है कि कोरोना के संग रह कर ही जीवनयापन करना है. चाहे कुछ भी हो. अधिकांश लोग सावधानी व सुरक्षा का ख्याल रखना भी छोड़ या भूल चुके हैं. शहर समेत जिले के प्रत्येक प्रखंड में लगने वाले बाजारों में अधिकांश लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आयेंगे. उसके प्रति प्रशासन भी अब पूरी तरह सो चुका है. पर, यह बात स्पष्ट है कि बीमारी या संक्रमण किसी का चेहरा देखकर नहीं आता. इसके प्रति हर लोगों को जागरूक होकर हिदायत व सावधानियां बरतनी चाहिए.

32 सौ सैंपलों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हजार से अधिक पहुंच गयी है. लेकिन, इसमें खास बात यह कि अभी भी जिले के 32 सौ सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना शेष है. इस लिहाज से जिले में आगे भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के आसार बन रहे हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5046 हो चुकी है. 32 सौ सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना शेष है. जांच रिपोर्ट का परिणाम आने के बाद संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. पर, विभाग इसके लिए सक्रिय व सतर्क है.

अब तक 38 लोगों की हो चुकी है मौत

स्वास्थ्य विभाग जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम व लोगों को जागरूक करने को लेकर प्रयासरत है. इसके बावजूद जिले के 38 लोग कोरोना की चपेट में आकर जान गवां चुके हैं. फिलहाल, वर्तमान में जिले में कुल 264 कोरोना के मामले एक्टिव हैं. इसमें से 25 संक्रमितों का इलाज आइसोलेनश वार्ड में भर्ती कर किया जा रहा है, तो वहीं 239 संक्रमित होम आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें