22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर रोक, खतरनाक छठ घाटों को चिह्नित करने का पदाधिकारियों ने दिया निर्देश

ईद, चैती छठ, रामनवमी, आंबेडकर जयंती को ले डीएम, एसपी ने की शांति समिति की बैठक. डीजे और शस्त्र के उपयोग पर रहेगा पूरी तरह रोक

छपरा (सदर).

ईद, चैती छठ, रामनवमी एवं अंबेडकर जयंती के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने समिति के सदस्यों से आवश्यक सुझाव प्राप्त करते हुए इन त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में स्पष्ट किया गया कि किसी भी तरह के जुलूस के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. वहीं लाइसेंस में निर्धारित शर्तों का अनुपालन भी करना होगा. प्रत्येक आयोजन के लिए लाइसेंस हेतु 10 से 15 लोगों को पहचान पत्र जमा करना होगा. जिसका सत्यापन प्रशासन करायेगा.

डीजे और शस्त्र के उपयोग पर रहेगा पूरी तरह रोक

जुलूस या अन्य समारोह के दौरान डीजे एवं शस्त्र के उपयोग को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. किसी भी तरह के अश्लील, भड़काउ गीत, संगीत एवं संवाद के उपयोग करने वाले के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान सभी आयोजनों को लोकसभा चुनाव को ले प्रभावी आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए आयोजन समितियों को संपन्न कराना होगा. समिति के सदस्यों में से एक-एक कर उनके पूर्व के अनुभवों के आधार पर डीएम ने महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

विधि व्यवस्था को ले सभी पदाधिकारियों को कड़े निर्देश

बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि ईद के दिन प्रात: सात बजे से ही नमाज अदा की जाती है. इसलिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सुबह पांच बजे से ही अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. यदि कोई मजिस्ट्रेट या पुलिस पदाधिकारी कर्तव्य से अनुपस्थित पाया जाता है तो उनके विरूद्ध शख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी एसडीओ एवं गोपनीय शाखा प्रभारी को सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ससमय उपस्थिति की जांच करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने कहा कि ईद के पूर्व बाजारों में काफी भीड़ होती है इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारी रात्रि में भी निरंतर पेट्रॉलिंग करते रहे. सभी नगर निकायों में विशेष स्फाई अभियान चलाया जाये. इस दौरान चैती छठ के अवसर पर भी सभी स्थानीय पदाधिकारियों को घाटों का भौतिक सत्यापन तथा आवश्यकता अनुसार बैरिकेटिंग का निर्देश दिया.

अंबेडकर जयंती पर एक दिन पूर्व से ही चौकिदार नियुक्ति का आदेश

अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक दिन पूर्व से ही उनकी सभी प्रतिमा स्थल पर चौकिदार को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया. वहीं गृह विभाग के प्रावधानों के तहत जुलूस एवं शोभा यात्रा निकालने के लिए लाइसेंस लेने की जरूरत जतायी. सभी एसडीओ एसडीपीओ को डीएम ने निरंतर क्षेत्र में भ्रमण करने एवं शतत निगरानी का निर्देश दिया.बैठक में नगर आयुक्त सुमित कुमार, डीडीसी प्रियका रानी, एडीएम एसएस पांडेय, एडीएम पीजीआरओ संजय कुमार, सदर एसडीओ संजय कुमार राय, शांति समिति के सदस्य तथा सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें