दुखद. बच्चों की मौत के बाद दौलतगंज मुहल्ले में पसरा मातम
Advertisement
सरयू नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
दुखद. बच्चों की मौत के बाद दौलतगंज मुहल्ले में पसरा मातम छपरा (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मुहल्ले के के दो छात्रों की मौत सरयू नदी में डूबने से रविवार को अहले सुबह हो गयी. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के अजायबगंज घाट की है. गंगा दशहरा मेला के अवसर पर […]
छपरा (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मुहल्ले के के दो छात्रों की मौत सरयू नदी में डूबने से रविवार को अहले सुबह हो गयी. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के अजायबगंज घाट की है. गंगा दशहरा मेला के अवसर पर दौलतगंज मुहल्ले से दक्षिण सरयू नदी के तट पर अष्टयाम का आयोजन किया गया था और वहां मेला भी लगा हुआ था, जिसमें शामिल होने के लिए दौलतगंज मुहल्ले के कई छात्र गये थे और इसी दौरान सभी छात्र सरयू नदी में स्नान करने लगे.
स्नान करते समय छह छात्र सरयू नदी में डूबने लगे जिसमें से चार छात्रों को जीवित बचा लिया गया, जबकि दो छात्रों की मौत सरयू नदी में डूबने से हो गयी. मृतकों में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज अड्डा नंबर पांच के पास के निवासी शीलानाथ गुप्ता के पुत्र ऋषि कुमार (12 वर्ष ) तथा सुनील कुमार गुप्ता के पुत्र रोहित कुमार गुप्ता (10 वर्ष) शामिल हैं, जबकि सुशील कुमार गुप्ता के पुत्र अमन कुमार गुप्ता (10 वर्ष ) समेत अन्य सभी छात्रों को जीवित बचा लिया गया. दोनों मृतक मुकरेड़ा स्थित एक निजी स्कूल के छात्र थे. ऋषि वर्ग छह और रोहित वर्ग चार में पढते था. नदी से निकाले गये छात्रों को परिजन अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने ऋषि और रोहित को मृत घोषित कर दिया. वहीं अमन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. अन्य छात्रों की स्थिति सामान्य रहने के कारण घर भेज दिया गया. घटना की सूचना के बाद भगवान बाजार थाना के पुअनि मिथिलेश सिंह और मुनिलाल सिंह पहुंचे और मामले की जांच की. सूचना के बाद रिविलगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार भी दल बल के साथ पहुंचे और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. सरयू नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत के बाद यज्ञ स्थल पर उदासी छा गयी.
गंगा दशहरा के अवसर पर सरयू नदी के तट पर यज्ञ तथा मेला का आयोजन किया गया था.
रिविलगंज के अंचल पदाधिकारी राजीव रंजन पाठक ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी जांच की और बताया कि मृतकों के परिजनों को चार- चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. अहले सुबह हुई इस हृदय विदारक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे मुहल्ले में मातम छा गया है.
यज्ञ स्थल पर छाया उदासी : घटना के बाद कूछ गिने चुने लोग ही रह गये. सभी लोगों का जमावड़ा सुनील कुमार गुप्ता तथा शीलानाथ गुप्ता के घर पर लगा रहा.
चार बच्चों को लोगों ने नदी में डूबने से बचाया
मां-बाप एकलौता पुत्र था ऋषि, दोनों मृतक थे मौसेरे भाई
बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
स्नान के दौरान डुबने से दो छात्रों की मौत की प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
संतोष कुमार, थानाध्यक्ष, रिविलगंज, सारण
चार-चार लाख रुपये का मिलेगा मुआवजा
सरयू नदी में डूबने से मरे दोनों छात्रों के परिजनों को चार चार लाख रुपये की मुआवजा दी जायेगी. रिविलगंज अंचल पदाधिकारी राजीव रंजन पाठक ने बताया कि दुर्घटना में मरने वालों को चार चार लाख रुपये की मुआवजा देने का प्रावधान है. इसके तहत सहायता राशि दी जायेगी.
काफी देर तक मची रही अफरातफरी
दुर्घटना के बाद सरयू नदी के अजायबगंज घाट से लेकर दौलतगंज मुहल्ले में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही. पुलिस ने पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के पास भी लोगों की काफी भीड़ जुटी रही. इस घटना के कारण भगवान बाजार रिविलगंज थाना की पुलिस दिन भर परेशान रही. यज्ञ स्थल पर सुबह में उत्सव का माहौल बना हुआ था और लोग नदी में स्नान कर पूजा अर्चना करने में जुटे थे. इसी बीच हुई दुर्घटना के कारण मातम छा गया और अफरातफरी मच गयी.
साथ खेले, साथ पढ़ाई की, साथ ही दुनिया को अलविदा कह दिया
बच्चों की खबर मिलते ही पूरे मुहल्ले में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया. सरयू नदी में स्नान के दौरान डूबने से मरा ऋषि कुमार गुप्ता मां बाप के इकलौता पुत्र था और रोहित कुमार गुप्ता दो भाइयों में बड़ा था. ऋषि और रोहित दोनों मौसेरे भाई थे. दोनों का घर भी आस पास है. दोनों एक साथ विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र थे. ऋषि वर्ग छह और रोहित वर्ग चार में पढ़ता था. डूबने से दोनों छात्रों की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement