छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर यात्रियों के बीच पेयजल के अफरातफरी मची रही और यात्री पीने की पानी के लिए इधर-उधर भाग-दौड़ करते रहे. गुरुवार को प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पूरब में स्थित नल से पानी की सप्लाइ बंद कर दिये जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गयी. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल को सर्वाधिक राजस्व देने वाले स्टेशनों में शुमार छपरा जंकशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के विकास व विस्तार के नाम पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च की गयी,
लेकिन यहां पेयजल संकट बरकरार है. भीषण गरमी और चिलचिलाती धूप में भी यात्रियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. संपन्न यात्री तो बोतल बंद पानी खरीद लेते हैं लेकिन गरीब यात्रियों को पेयजल के लिए ट्रेन से उतर कर भाग-दौड़ करनी पड़ती है. सुबह से शाम तक प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर ट्रेनों के रुकते ही पेयजल के भगदड़ होती है.
ट्रेनों में भीड़ के कारण यात्री अलग परेशान रहते हैं. पूरब में स्थित नल बंद रहने के कारण यात्रियों को काफी आगे जाना पड़ा और वहां नल पर अधिक भीड़ रहने के कारण यात्रियों के बीच मारपीट की स्थिति बनी रही. प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पेयजल आपूर्ति के लिए नल की संख्या काफी कम है और नल से पानी भी कम गिरता है. इस वजह से पेयजल संकट की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पेयजल संकट से जूझ रहे यात्री रेलवे प्रशासन को कोसते रहे. बताया जाता है कि स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य व सुधार कार्य के कारण पूरब स्थित नल को बंद कर दिया गया है. वैसे भी प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर यात्रियों की संख्या के अनुपात में नलों की संख्या काफी कम है.