जलालपुर : छपरा-बनियापुर रोड एनएच 101 पर महेंद्र मिश्र चौक के समीप ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बाइक सवार गम्हरिया कला गांव का 55 वर्षीय निर्मल शर्मा बताया गया है. मृतक अपने घर से बाजार करने के लिए जलालपुर बाजार आ रहा था कि बनियापुर की ओर से आ रही ट्रक ने पीछे से रौंद दिया.
घटना स्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी. इधर ट्रक चालक भागने के क्रम में माधोपुर गांव के समीप ट्रक खड़ा कर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के 45 मिनट के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके कारण पुलिस को आक्रोश भी झेलना पड़ा. स्थानीय लोगों की मांग पर मौके पर ही सीओ इंन्र्दवंश राय ने पारिवारिक लाभ के तहत परिजनों को 20 हजार रूपये नगद रूपये सौंपा. वही मुखिया प्रतिनिधि रमण कुमार सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रूपये सौंपा.