30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के बाद परिजनों पर टूटा दु:खों का पहाड़

पोखरे से किशोर सनोज कुमार कुशवाहा का शव हुआ बरामद मौत की खबर मिलते ही गांव में छाया सन्नाटा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल लहलादपुर : जनता बाजार थाना क्षेत्र के भेंटवलिया गांव के चंवर स्थित पोखरा से किशोर सनोज कुमार कुशवाहा का शव बरामद होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन हुआ है. […]

पोखरे से किशोर सनोज कुमार कुशवाहा का शव हुआ बरामद

मौत की खबर मिलते ही गांव में छाया सन्नाटा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
लहलादपुर : जनता बाजार थाना क्षेत्र के भेंटवलिया गांव के चंवर स्थित पोखरा से किशोर सनोज कुमार कुशवाहा का शव बरामद होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन हुआ है. आस-पास के लोगों के अनुसार वह काफी होनहार तथा पढ़ने-लिखने में तेज था. उसके पिता को उससे काफी उम्मीदें थी. आखिर किसको सनोज से कैसी दुश्मनी थी कि उसे उसका अंजाम एक दर्दनाक मौत रूप में दे दिया. उसका परिवार गरीब तथा मजदूर तबके से ताल्लुक रखता है.
मृतक के पिता कृष्ण प्रसाद कुशवाहा मजदूर हैं, जो रोज मजदूरी करके लाते हैं तो उनके परिवार का पालन-पोषण होता है. मृतक तीन भाई और एक बहन में दूसरा था. शव को देखते ही उसकी छोटी बहन चीत्कार मारकर रोने लगी. बडे एवं छोटे भाइयों का भी रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की जानकारी मिलने पर अपनी मजदूरी छोड़कर आये पिता तथा शादी समारोह से भागी-भागी आई मां अपने बच्चों को सांत्वना देते, संभालते कि वे दोनों खुद ही अपना छाती-माथा पीट-पीट कर चिखने-चिल्लाने लगी. उपस्थित भीड़ उन्हें ही संभालने लगी. उनके क्रंदन से वहां उपस्थित कुछ लोग भी अपने आप को रोने से नहीं रोक सके. मंगलवार की संध्या से बुधवार के सुबह तक सब कुछ सामान्य था. सभी लोग नित्य की भांति अपने-अपने काम में लगे हुए थे.
तब-तक बकरी चराने या घास के लिये घोड़हट चंवर में गयीएक बच्ची ने सनोज के शव को देखा और भागी-भागी अपने मुहल्ले में आयी. वहां की स्थिति के बारे में लोगों को जानकारी दी. बात आग की तरह फैल गई और देखते-ही-देखते घटना स्थल पर सैकडों की भीड़ जुट गयी. सूचना पाकर जनता बाजार थाना की पुलिस भी वहां पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें