23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से किशोर की मौत

डोरीगंज (छपरा) : डोरीगंज बाजार बाजार स्थित घाट रोड में बालू लदी एक ट्रक की चपेट में आकर 15 वर्षीय साइकिल सवार एक किशोर की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर चालक मुख्य मार्ग स्थित माधुरी पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी खड़ी कर मौके से फरार हो गया. जहां से पुलिस गाड़ी को जब्त […]

डोरीगंज (छपरा) : डोरीगंज बाजार बाजार स्थित घाट रोड में बालू लदी एक ट्रक की चपेट में आकर 15 वर्षीय साइकिल सवार एक किशोर की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर चालक मुख्य मार्ग स्थित माधुरी पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी खड़ी कर मौके से फरार हो गया. जहां से पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाने लायी. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के चिरांद गांव के बड़ी मठिया निवासी राजेन्द्र राय का पुत्र रवि कुमार राय बताया जाता है. घटना मंगलवार की दोपहर एक बजे की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक डोरीगंज के मेला घाट स्थित गंगा तट पर पारर्चून की अस्थायी स्टॉल लगाता था, जिसके लिए जरूरी समानो की खरीदारी कर डोरीगंज बाजार से अपने दुकान की तरफ लौट रहा था कि इसी बीच बालू लोड कर घाट से तेजी से निकल रही एक ट्रक उसे सामने से रौंदते हुए आगे निकल गया.

जिस घटना में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जिससे आक्रोशित स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये और डोरीगंज चौक के समीप छपरा पटना मुख्य-मार्ग को जाम कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही चंद मिंटो के फासले पर अवस्थित स्थानीय पुलिस के जवान मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगो को समझाने-बुझाने के प्रयास में जुट गये. किंतु लोग उनकी एक भी सुनने को तैयार न थे.

लोगो का कहना था कि इससे पूर्व भी बाजार की सड़को पर बड़े वाहनों की आवाजाही के बीच लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण से आशंकित दुर्घटना को लेकर आवाजे उठायी गयी थी. बावजूद अब तक कुछ नही हुआ. जिसके बाद पुलिस के द्वारा स्थानीय कुछ बुद्धिजीवी लोगो की मदद पुनः प्रयास किया गया तथा प्रखंड से पहुंचे एक कर्मी के द्वारा सामाजिक सुरक्षा की नकद 20 हजार की राशि मृतक के परिजनो को तत्काल मुहैया कराई गयी, तब जाकर लोग सड़क से हटे और पुनः वाहनो का परिचालन दिन के डेढ बजे से जाकर सामान्य हो गया. जिसके बाद पुलिस के द्वारा शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगो के मुताबिक मृत युवक तीन भाईयो मे सबसे छोटा था. पिता की मजदूरी से मामूली आमदनी थी, जिससे घर चला पाना भी मुश्किल था. परिवार की तंगहाली से परेशान युवक घाट पर अपनी इस छोटी दुकान से पिता को घर चलाने मे बड़ी मदद करता था, जिसकी असामयिक मौत ने परिवार को बेसुध कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें