23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनएम की पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

छपरा (सारण) : जेनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (जेएनएम) की पढ़ाई नये सत्र में शुरू हो जायेगा और इसके साथ ही चिकित्सा कर्मियों की कमी दूर होगी. इसको लेकर कवायद तेज हो गयी है. भवन का निर्माण कार्य भी तेजी के साथ हो रहा है. करीब सात करोड़ की लागत से जेएनएम स्कूल और छात्रावास के भवन […]

छपरा (सारण) : जेनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (जेएनएम) की पढ़ाई नये सत्र में शुरू हो जायेगा और इसके साथ ही चिकित्सा कर्मियों की कमी दूर होगी. इसको लेकर कवायद तेज हो गयी है. भवन का निर्माण कार्य भी तेजी के साथ हो रहा है. करीब सात करोड़ की लागत से जेएनएम स्कूल और छात्रावास के भवन का निर्माण कराया जा रहा है.

इस वर्ष के अंत तक भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है. यहां जेएनएम की पढ़ाई शुरू होने से न केवल इस क्षेत्र के छात्रों को लाभ होगा, बल्कि जेएनएम की पढ़ाई करने के लिए दूसरे राज्यों व शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. स्कूल का भवन चार मंजिल का बन रहा है, जबकि छात्रावास का भवन तीन मंजिल का बन रहा है.

चिकित्साकर्मियों की कमी होगी दूर : छपरा सदर अस्पताल परिसर में जेएनएम स्कूल चालू हो जाने से अस्पताल में कर्मचारियों की कमी दूर होगी. इस इलाके के छात्रों को जेएनएम की पढ़ाई करने के लिए वर्तमान समय में राज्य के दूसरे शहरों तथा राज्य के बाहर जाना पड़ता है. यह जेएनएम स्कूल सारण का पहला सरकारी संस्थान होगा जहां जेनरल नर्सिंग मिडवाइफरी की पढ़ाई होगी. यहां चिकित्साकर्मियों की कमी होने का मुख्य कारण जेएनएम स्कूल तथा पारा मेडिकल कॉलेज की कमी होना है. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग में अप्रशिक्षित कर्मचारियों से नर्सिंग का कार्य कराने को विवश होना पड़ रहा है.
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा भवन : करीब सात करोड़ की लागत से बन रहे जेएनएम स्कूल के भवन और छात्रावास भवन को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया जा रहा है. साथ ही भूकंप रोधी और अग्नि रोधी उपाय भी किया जा रहा है. पेयजल आपूर्ति, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओं को भी बेहतर ढंग से सुसज्जित किया जा रहा है.
प्रत्येक वर्ष 100 छात्रों का होगा नामांकन : जेएनएम स्कूल में प्रत्येक वर्ष 100 छात्रों का नामांकन होगा. जेएनएम स्कूल के शुरू होने से छपरा मेडिकल कॉलेज खोलने का रास्ता भी साफ हो जायेगा. यहां मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है और डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भी भेज दिया गया है. मेडिकल कॉलेज के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में 25 एकड़ भूमि भी उपलब्ध हो चुका है.जेएनएम स्कूल और छात्रावास के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 दिसंबर 2013 को किया था, जिसके बाद से कार्य लगातार चल रहा है.
भवन का निर्माण बिहार राज्य मेडिकल एंड इन्फ्रास्ट्रकचर कॉरपोरेशन की देख रेख में कराया जा रहा है. राज्य सरकार की यह काफी महत्वपूर्ण योजना है और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अपने स्तर से इसकी मानीटरिंग प्रति माह कर रहे हैं.
सात करोड़ की लागत से बन रहे हैं स्कूल व छात्रावास भवन
क्या कहते हैं अधिकारी
जेएनएम स्कूल में नये सत्र से नामांकन और पठन पाठन का कार्य शुरू कराने की योजना है. इस वर्ष के अंत तक भवन स्कूल और छात्रावास के भवन का निर्माण पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है. अगले वर्ष नये सत्र से नामांकन और पठन पाठन का कार्य शुरू होने की संभावना है.
रमेशचंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला स्वास्थ्य समिति, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें