22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतुआनी पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा में डुबकी

सोनपुर/दिघवारा : सतुआनी के अवसर पर गंगा-गंडक के संगम तट समेत विभिन्न घाटों पर आस्थावान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सोनपुर के काली घाट समेत विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाकर बाबा हरिहरनाथ महादेव पर जलाभिषेक किया. दिघवारा संवाददाता के अनुसार पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पहले अंबिका भवानी घाट आमी के […]

सोनपुर/दिघवारा : सतुआनी के अवसर पर गंगा-गंडक के संगम तट समेत विभिन्न घाटों पर आस्थावान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सोनपुर के काली घाट समेत विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाकर बाबा हरिहरनाथ महादेव पर जलाभिषेक किया. दिघवारा संवाददाता के अनुसार पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पहले अंबिका भवानी घाट आमी के पास गंगा में डुबकी लगाया और उसके बाद मां अंबिका के दरबार में अपनी हाजिरी लगाते हुए मां के पिंडी रूप के दर्शन किये तथा अपने मुरादों के पूर्ण होने की कामना भी की.
अहले सुबह से दोपहर तक मां के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा और अप्रत्याशित भीड़ से माँ का दरबार गुलजार दिखा.हजारों लोगों ने पंक्तिबद्घ होकर माँ के गर्भगृह तक पहुंच कर मां के दर्शन किए और फिर पारिवारिक खुशहाली की मन्नतें मांगी.
सुबह से ही आमी घाट की ओर उमड़ने लगी थी भीड़ : सतुआनी को लेकर शुक्रवार की अहले सुबह से आमी घाट पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी. गांवों से महिलाएं व बच्चे झुंड बनाकर स्नान के लिए गंगा घाट की ओर जाती दिखी.सूरज की किरणों के खुलने तक आमी का घाट श्रद्धालुओं से पट गया था.
हर किसी ने बेरिकेडिंग किये गये घाट पर सुलभता के साथ आस्था की डुबकी लगाया. ट्रैक्टर, टेंपो,कार व बाइकों पर सवार लोगों ने भी घाट पर पहुंच कर गंगा स्नान किया फिर मंदिर में जाकर मां के दर्शन किया.
आमी मंदिर के पास दिखा मेला सा नजारा : स्नान को लेकर उमड़ी भीड़ के कारण भीड़ आमी में मेला सा नजारा दिखा.
मंदिर के आसपास की दुकानों पर दिनभर खरीदारों की भीड़ दिखी,वहीं मंदिर के पास सैकड़ों अस्थायी दुकानों पर भी खरीदारों का जमघट नजर आया.होटल व अन्य खाने पीने की दुकानें ग्राहकों से हाउस फूल दिखा.गंगा घाटों तक जाने वाले रास्तों में भी रौनक दिखी और इन रास्तों में सजी अस्थायी दुकानों पर भी ग्राहक खरीदारी में मशगूल दिखे.
दोपहर तक दिखा स्नानार्थियों का जमावड़ा
आमी घाट के अलावे बोधाछपरा, मानुपुर, इशुपुर, दिघवारा, शंकरपुर रोड, राईपट्टी, बसतपुर, मलखाचक, पिपरा, बरबन्ना आदि गंगा घाटों पर भी दोपहर तक स्नानार्थियों की भीड़ देखी गयी और स्नान करने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा.इन घाटों पर भी स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने आमी पहुंचकर मां अंबिका के दर्शन किये.
अंबिका भवानी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
गंगा स्नान के बाद भक्तों ने कड़ी सुरक्षा के बीच आसानी से मां का दर्शन किया. मंदिर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा दिखा और दिघवारा, अवतारनगर, नयागांव, डेरनी, परसा व दरियापुर थानों के पुलिस पदाधिकारी अपने जवानों के साथ सक्रिय दिखे. मंदिर के अलावे गंगा घाट पर भी जिला से मंगवाये गये पुरुष व महिला सिपाही ड्यूटी में मुस्तैद दिखे.
बड़े वाहनों को किसी भी गेट से मंदिर की ओर प्रवेश करने नहीं दिया गया, जिस कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर रहा और किसी भी श्रद्धालुओं को जाम से नहीं जूझना नहीं पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें