कवायद. 21 सड़क व पांच पुल-पुलियों के निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
Advertisement
सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध : तेजस्वी
कवायद. 21 सड़क व पांच पुल-पुलियों के निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ छपरा (नगर) : राज्य सरकार ने बिहार की सड़कों को देश के सर्वोत्तम रोड नेटवर्क के रूप में विकसित किये जाने के अपने दृढ़ संकल्प के प्रति एक कदम आगे बढ़ाते हुए सारण में राज्य योजना मद से 26 योजनाओं के क्रियान्वयन का […]
छपरा (नगर) : राज्य सरकार ने बिहार की सड़कों को देश के सर्वोत्तम रोड नेटवर्क के रूप में विकसित किये जाने के अपने दृढ़ संकल्प के प्रति एक कदम आगे बढ़ाते हुए सारण में राज्य योजना मद से 26 योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्णय लिया है. हम सब मिल कर बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उक्त बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में 494 करोड़ की लागत से स्वीकृत 21 पथों एवं 5 पुल पुलियों के निर्माण कार्य के शुभारंभ के अवसर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों से राजधानी पटना तक 5 घंटे में पहुंचने के लिए राज्य की मार्गों को सुगम बनाने का हमारा जो संकल्प है उसे पूरा करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. 160 किलोमीटर स्टेट हाइवे निर्माण को दो लेन में पूरा कर लिया गया है. छपरा में जाम की समस्या से निबटने के लिए डबल डेकर पुल का निर्माण कराया जायेगा. आरा-छपरा और दीघा-सोनपुर पुल का उद्घाटन भी 11 जून को किया जायेगा.
इसके लिए विभाग को निर्देश दे दिया गया है. तेजस्वी ने बिना किसी पक्षपात किये एकजुट होकर विकास के लिए निरंतर कदम बढ़ाने की बात कही. इस अवसर पर बिहार सरकार के परिवहन मंत्री चंद्रिका राय, खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा विधायक डॉ.सीएन गुप्ता, मांझी विधायक विजय शंकर दूबे,
तरैया विधायक मुद्रिका राय, सोनपुर विधायक डॉ.रामानुज प्रसाद, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, सुधीर कुमार, लक्ष्मी नारायण यादव, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, एसपी अनुसुइया रणसिंह साहू, राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्वान समेत हजारों की संख्या में आम लोग उपस्थित रहे.
जिन पथों और पुल-पुलियों पर शुरू हुआ उन्नयन एवं संधारण कार्य
सोनपुर-दरिहारा- रेवघाट पथ
एकमा से नगरा भाया छित्रवलिया, करही चेतन छपरा पथ
भेल्दी से भट्ठी बाजार भाया रसूलपुर,टेहटी,शिवगंज पथ
बसडीला से शाहपुर भाया जलालपुर-नगरा पथ
गड़खा-चिरांद पथ
छपरा-मढ़ौरा पथ 8.82 किमी से 26.30 किमी तक
छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी पथ
हरिहरनाथ(गजग्राह चौक) से पहलेजाघाट पथ
शिलौढी- शाहपुर चौक
तेजपुरवा से गौरा बाजार पथ
हरिहरनाथ मंदिर से हथियाटोक, कचहरी बाजार से सबलपुर राहर दियारा पथ
परसा-महेशिया- डेरनी बाजार पथ
गड़खा- शाहपुर चौक भाया अख्तियारपुर, मोतिराजपुर पथ
शिवगंगा पथ से पहाड़पुर गांव होते हुए शाहपुर चौक पथ
खैरा-बिनटोलिया पथ
फकुलिया- चंचौरा पथ
दिघवारा-भेल्दी पथ( एसएच-104) के मिक्सिंग लिंक में
डीआरएम आवास सोनपुर से एनएच-19 तक
डुमरी- धनौरा-मूसेपुर-चंचौरा पथ में
हरिहरनाथ पहलेजाघाट पथ से गंगाजल पथ में
इनई-बड़ा तेलपा पथ के पहले किमी. में आरसीसी पुल निर्माण
छपरा-सोनपुर पथ के 52वें किमी. में उच्चस्तरीय पुल निर्माण
हरिहरनाथ-पहलेजाघाट पथ के 5वें किमी. में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण
शीतलपुर-परसा-मकेर पथ में 6 अदद ह्यूम पाइप पुलिया का निर्माण
हरिहरनाथ मंदिर से हथियाटोक भाया कचहरी बाजार राहर दियरा पथ के 7वें किमी में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल निर्माण
494
करोड़ कुल प्राक्कलित राशि
227.44
किमी. निर्माण कार्य की कुल लंबाई
क्या कहते हैं माननीय
सड़क व पुल निर्माण के लिए 494 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है. बिहार में विकास का जो विजन है उसके लिए उपमुख्यमंत्री निरंतर कार्य कर रहे हैं.
चन्द्रिका राय, परिवहन मंत्री, बिहार सरकार
निर्माण की सभी योजनाओं पर कार्य के आरम्भ होने से सारण के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लागों को शहर से जुड़ने में आसानी होगी.
मुनेश्वर चौधरी, खान एवं भूतत्व मंत्री, बिहार सरकार
छपरा विधान सभा क्षेत्र में भी तीन सड़को के निर्माण को स्वीकृति मिली है जिसके लिए मैं पथ निर्माण विभाग का आभार प्रकट करता हूँ.
डॉ.सीएन गुप्ता, विधायक, छपरा
सारण में विकास के लिए जिन योजनाओं पर कार्य का शुभारंभ हो रहा है उससे निश्चित ही जिले का रोड नेटवर्क सुदृढ़ होगा.
डॉ.रामानुज प्रसाद, विधायक, सोनपुर
सारण में सड़क निर्माण की तमाम योजनाओं पर कार्य शुरू होने से गांव और शहर की दूरी काफी सुगम होगी.
जितेंद्र कुमार राय, विधायक, मढ़ौरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement