डोरीगंज (छपरा) : बाढ़ आपदा की सहायता राशि से वंचित विष्णुपुरा पंचायत के जलालपुर तथा खलपुरा पंचायत के मखदुमगंज गांव से सैकड़ों की संख्या में पहुंची सोमवार को महिलाओं ने अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यालय सूत्रों से महिलाओं को जानकारी दी गयी कि सीओ साहब सरकारी कार्य से अभी बाहर है. जिसके घंटो बाद भी महिलाएं उनके कार्यालय कक्ष के ही बाहर जमी रही. जिसके कुछ समय बाद प्रधान लिपिक को महिलाओं ने आवेदन सौंपा.
दिये गये आवेदन के मुताबिक विष्णुपुरा पंचायत स्थित जलालपुर वार्ड संख्या 11 की फुलवती देवी लालती देवी, मीरा देवी, रेणु देवी, हीरा देवी, केशर कुंवर, धुरपति देवी, लालझरी देवी आदि महिलाओं ने बताया कि पंचायत की मुखिया के द्वारा बाढ राहत वितरण में घोर मनमानी की गयी है जिसमें वार्ड सदस्य की मिलीभगत से एक परिवार में शामिल कई सदस्यों को इसका लाभ दिया गया है. जबकि हम जलालपुर के दबे कुचले 40 घरों के अति निर्धन परिवारों को ही वंचित कर दिया गया है.
उधर खलपुरा पंचायत के मखदुमगंज से पहुंची महिलाओं में गूंजा देवी, मुन्नी देवी, राधिका देवी, शाहिना परवीन, नजबुन बेगम, मेहराज खातुन, गिरजा देवी, सुनीता देवी, ज्ञान्ती देवी आदि महिलाओ ने बताया कि बाढ़ आपदा राशि का लाभ दिलाने के वार्ड सदस्य के द्वारा अपने चहेतो की ही सूची बनाकर भेजी गयी है. बाकी जो भी जरूरतमंद थे, उन्हे छोड़ दिया गया.