जिले के पांच सेंटरों पर नहीं शुरू हो सका मूल्यांकन कार्य
Advertisement
मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य का विरोध जारी
जिले के पांच सेंटरों पर नहीं शुरू हो सका मूल्यांकन कार्य माध्यमिक शिक्षक संघ का विरोध-प्रदर्शन जारी छपरा (नगर) : सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा. संघ के जिला सचिव राजा जी राजेश ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय […]
माध्यमिक शिक्षक संघ का विरोध-प्रदर्शन जारी
छपरा (नगर) : सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा. संघ के जिला सचिव राजा जी राजेश ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में सरकार द्वारा जब तक समान कार्य समान वेतन निर्धारण की घोषणा नहीं की जायेगी, तब तक शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि मांगें पूरी होने तक सभी शिक्षक मूल्यांकन केंद्रों पर धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे. हालांकि शिक्षकों द्वारा विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य बाधित नहीं किया जायेगा.
पठन-पाठन का कार्य विद्यालय के समयानुसार सुबह पांच बजे से लेकर 11 बजे तक जारी रहेगा. विद्यालय के बाद सभी शिक्षक मूल्यांकन केंद्र पर एकत्र होकर अपनी मांगों के समर्थन में धरना जारी रखेंगे. विदित हो कि शनिवार से ही मैट्रिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शहर के राजेंद्र कॉलेजिएट, बी सेमिनरी, गर्ल्स स्कूल, सारण एकेडमी तथा एलएनबी हाइ स्कूल पर शुरू होना था, पर अब तक किसी भी सेंटर पर परीक्षकों का योगदान नहीं हो सका है. मूल्यांकन बहिष्कार के दूसरे दिन परीक्षा सचिव विद्या सागर विद्यार्थी, डॉ विनोद कुमार सिंह, जयराम साह, अवधेश यादव, हेमंत कुमार, मीरा गुंजन, उमेश कुमार समेत जिले के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement