छपरा(नगर) : जयप्रकाश महिला कॉलेज की छात्राओं ने महाविद्यालय में आयोजित विशेष शिविर के पांचवें दिन स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम पहुंच कर यहां की सामाजिक गतिविधियों के बारे में जाना और आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद से सेवाभाव का पाठ सीखा. इस अवसर पर छात्राओं ने आश्रम के माध्यम से चल रही निःस्वार्थ सेवा कार्यक्रमों की पूरी जानकारी ली. स्वामी अतिदेवानंद ने छात्राओं को आश्रम का पूरा कैंपस दिखाया और आश्रम में चल रहे पुस्तकालय, कंप्यूटर शिक्षण केंद्र,
अस्पताल आदि की व्यवस्थाओं से जुड़ कर लाभ उठाने की बात कही. जेपीएम कॉलेज की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.रेखा श्रीवास्तव ने अपने कॉलेज की छात्राओं को समाजसेवा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के लिए स्वामी जी का आभार प्रकट किया और आगे भी उन्हें छात्राओं को मार्गदर्शन देते रहने का आग्रह किया. इस अवसर पर प्रीति, ट्विंकल, ममता, रिंकी, निधि, अमृता, पूजा, सोनिया, रश्मि, ललिता, शालू, आर्यश्री, प्रियंका, निभा, आशा, शिवानी, प्रिया, संध्या, माधुरी, अनुराधा, नीतू, नेहा, सिमरन, मनीषा, सुनीता, रिया इत्यादि उपस्थित रहीं.