घटना में घायल लोगों का बयान दर्ज करने के लिए पुलिस की टीम पीएमसीएच रवाना
Advertisement
मोहब्बत परसा के पूर्व मुखिया के पुत्र और साला पीएमसीएच रेफर
घटना में घायल लोगों का बयान दर्ज करने के लिए पुलिस की टीम पीएमसीएच रवाना छपरा (सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश मिश्र के पुत्र और रिश्तेदार को गोली मारे जाने के मामले में रविवार की शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है. शनिवार की […]
छपरा (सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश मिश्र के पुत्र और रिश्तेदार को गोली मारे जाने के मामले में रविवार की शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है. शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे हुई इस घटना में जख्मी पूर्व मुखिया के पुत्र दीपक मिश्रा और साला मनन मिश्रा को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस वजह से घायलों का बयान दर्ज नहीं हो सका है.
घायलों का बयान दर्ज करने के लिए पुलिस पदाधिकारी को पीएमसीएच भेजा गया है और बयान दर्ज करने गये पुलिस पदाधिकारी वापस नहीं लौटे है. रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने मोहब्बत परसा बगीचे में जाकर घटना की जांच की. जहां गोली चलने की बात कही गयी है, वहां आस-पास के लोगों से पूछताछ की. घायलों का बयान दर्ज नहीं होने के कारण घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि घायलों के परिजनों का कहना है कि पुरानी दुश्मनी के कारण गोली मारी गयी है, लेकिन गोली मारने वालों के बारे में स्पष्ट नहीं किया गया है. पुलिस घटनाओं के बयान आने का इंतजार कर रही है.
घायल दीपक मिश्रा की भाभी और मोहब्बत परसा पंचायत की मुखिया रेखा मिश्रा के वाहन पर गोली चलाने का मामला पहले से भी रिविलगंज और मुफस्सिल थाने में दर्ज है. एक पखवाड़ा पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीन टोलिया गांव के पास रेखा मिश्रा के वाहन पर गोली चलाने की प्राथमिकी दर्ज है.इस घटना के पहले पिछले वर्ष रिविलगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव के पास मुखिया रेखा मिश्रा वाहन पर गोली चलाने की प्राथमिकी दर्ज है. दोनों मामलों में गोली चलाने वाले बाइ सवार अज्ञात बताये गये है. पुलिस इन दोनों मामलों की जांच कर रही है. इसमें गोली चलाने वालों की पहचान नहीं हो सका है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस इन घटनाओं को संदिग्ध मान रही है. अभी इन मामलों में पुलिस किसी नतीजे पर भी नहीं पहुंची थी कि तीसरी घटना हो गयी. इस वजह से पुलिस पेसोपेश में है.
क्या कहते हैं एएसपी
मोहब्बत परसा का घटना में गोली लगने से घायलों का बयान नहीं आया है. इसकी जांच करायी जा रही है. प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात घटना के कारणों का पता चलेगा. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आयी है कि आपसी विवाद के कारण गोली मारी गयी है, लेकिन गोली मारने वाले का नाम स्पष्ट नहीं किया गया है.
मनीष, सहायक पुलिस अधीक्षक, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement