Advertisement
नप कार्यालय में ग्रामीणों ने जड़ा ताला
सोनपुर : नगर पंचायत के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय का कार्यादेश अभी तक नही मिलने एवं ठेकेदारी के तहत कार्य कराने का दबाव नगर पंचायत के द्वारा बनाये जाने से आक्रोशित सोनपुर वार्ड नंबर 15 के लोगो का गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा. इस मुद्दे को लेकर वहां के नागरिकों ने नगर पंचायत […]
सोनपुर : नगर पंचायत के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय का कार्यादेश अभी तक नही मिलने एवं ठेकेदारी के तहत कार्य कराने का दबाव नगर पंचायत के द्वारा बनाये जाने से आक्रोशित सोनपुर वार्ड नंबर 15 के लोगो का गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा. इस मुद्दे को लेकर वहां के नागरिकों ने नगर पंचायत कार्यालय पर न केवल प्रदर्शन और नारेबाजी की बल्कि कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला भी जड़ दिया.
इस दौरान नगर पंचायत के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए लोगो ने वही धरने पर बैठ गये. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या मे शामिल महिलाओं का आरोप था कि उनके वार्ड के साथ भेदभाव किया जा रहा है. वे लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के राशि से ठेकेदार नहीं नियमानुसार स्वयं आवास बनाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियो का आरोप था कि उक्त आवास को ठेकेदार के जरीये बनवा कर इसकी राशि में कमीशन काटे जाने का जाल बुना जा रहा है.
इसी बीच आक्रोशित लोगो ने नगर पंचायत कार्यालय से सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया. इस संबंध मे पूछे जाने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि यह उक्त वार्ड के नागरिकों की सरासर ज्यादती थी. वहां के वार्ड पार्षद की निधन हो चुकी है.
परिणामस्वरूप दो मार्च को स्वयं नगर पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट उक्त वार्ड में कार्यादेश लोगो के बीच बांटने वाले थे. इस बात की जानकारी वहां के सभी लोगो को थी. बावजूद कुछ लोगो ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसा किया. उधर प्रदर्शनकारियों ने सैकड़ों की संख्या मे अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर मांगों से संबंधित एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा. इसकी प्रति मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री तथा जिलाधिकारी को भी भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement