सोनपुर/छपरा : थाना क्षेत्र के गौतम चौक से बाइपास चौक के बीच दिनदहाड़े आपराधियों ने अधिवक्ता से चालीस हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में नयागांव थाने के डुमरी बुजुर्ग निवासी व अधिवक्ता संघ सोनपुर के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया है. सिंह ने बताया कि बुधवार को सोनपुर पंजाब नेशनल बैंक से चालीस हजार रुपये निकाल कर टेंपो से अपने घर जा रहे थे.
जैसे ही टेंपो गौतम चौक से आगे बढ़ा कि पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने मेरे हाथ से बैग छीन लिया और दोनों युवक मोटरसाइकिल से बाइपास चौक होते हुए पश्चिम की ओर फरार हो गया. बैग में पहचान पत्र, पासबुक, डायरी एवं अन्य कागजात था. युवक सफेद रंग के मोटरसाइकिल से था और बैगनी रंग का शर्ट पहने हुए था. घटना लगभग तीन बजे से चार बजे दिन की है.