छपरा (सदर) : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार को अधिसूचना निर्गत होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन पत्र 20 फरवरी तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक अवकाश के दिन को छोड़ कर प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के न्यायालय कक्ष में दाखिल किये जायेंगे. नाम निर्देशन की समीक्षा 21 फरवरी को पूर्वाह्न में तथा नाम वापसी की तिथि 23 फरवरी तक निर्धारित है. नामांकन नौ मार्च को पूवार्ह्न आठ बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा.
Advertisement
स्नातक चुनाव की अधिसूचना जारी
छपरा (सदर) : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार को अधिसूचना निर्गत होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन पत्र 20 फरवरी तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक अवकाश के दिन को छोड़ कर प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के न्यायालय कक्ष में दाखिल किये जायेंगे. नाम […]
निर्वाचन को लेकर नामांकन पत्र भरने वाले भावी तीन प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन पत्र खरीदा. जिसमें प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, संतोष कुमार तथा जयप्रकाश सिंह शामिल है. नामांकन पत्र की शुल्क दस-दस हजार रूपये देकर इन उम्मीदवारों ने चार-चार सेट में नामांकन पत्र खरीदा.
नियम का उल्लंघन करने वाले प्रिटिंग प्रेस वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
सारण के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्नातक चुनाव के मद्देनजर सारण जिला क्षेत्र के अंतर्गत सभी प्रिटिंग प्रेस वालों को नोटिस जारी किया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीओ, बीडीओ तथा सीओ को निर्देश दिया है कि 127 ए के तहत सभी प्रिटिंग प्रेस वाले व्यवस्थापकों व मालिकों को नोटिस तामिला कराते हुए प्रतिवेदन जिला कार्यालय में भेजे. वहीं नोटिस में उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रिटिंग प्रेस वाले प्रत्येक प्रेस में मुद्रित होने वाले पम्पलेट, पोस्टर, नोटिस आदि की एक प्रति संबंधित पदाधिकारी के कार्यालय में अवश्य जमा करें. प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले प्रिंटिंग प्रेस वालों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement