मामला बरात में हुई फायरिंग में महिला की मौत का
Advertisement
बच्चों से छिन गयी ममता की छांव
मामला बरात में हुई फायरिंग में महिला की मौत का उत्सव के माहौल में लापरवाही से गमगीन हुआ नजारा दिघवारा : नया गांव थाना क्षेत्र के शेख डुमरी में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से घायल महिला की मौत के बाद आनन-फानन में शादी की रस्म अदा की गयी और रात में ही बरात […]
उत्सव के माहौल में लापरवाही से गमगीन हुआ नजारा
दिघवारा : नया गांव थाना क्षेत्र के शेख डुमरी में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से घायल महिला की मौत के बाद आनन-फानन में शादी की रस्म अदा की गयी और रात में ही बरात विदा कर दी गयी. ग्रामीणों के अनुसार महिला को गोली लगने की घटना के बाद अधिकतर बराती लौट गये, वहीं दूल्हे के रिश्तेदारों की उपस्थिति में आनन-फानन में किसी तरह विवाह की रस्म पूरी करने के बाद दुल्हन की विदाई कर दी गयी.
मां की ममता से महरूम हुए चार बच्चे : अपने पड़ोसी के घर खुशी के मौके पर शरीक होने गयी शिवदुलारी को क्या पता था कि जयमाला के अवसर पर चली एक गोली न केवल उसकी जान ले लेगी बल्कि उसके चार बच्चे जीवन भर मां की ममता से महरूम हो जायेंगे. मंगलवार को मां की मौत की खबर सुनने के बाद मृतका की दो बेटियों व दोनों बेटों का रोते -रोते बुरा हाल था. ग्रामीण व रिश्तेदार चारों बच्चों को सांत्वना दे रहे थे, मगर बच्चों की आंखों से अांसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.पति शंभु पंडित भी रोते -रोते बार-बार अपनी किस्मत को कोस रहे थे.
चंद पल के आनंद में दो परिवारों की खुशियों पर लग गया ग्रहण :
शेख डुमरी की घटना हर वैसे लोगों के लिए सबक है, जो विवाह में फायरिंग करने को अपनी शान समझते हैं. लोग यह नहीं समझते कि चंद पल के आनंद के लिए की जाने वाली फायरिंग में अगर चूक हुई, तो फिर कई परिवारों की खुशियों पर ग्रहण लग जायेगा.वर व कन्या पक्ष के यहां रंग में भंग तो होगा ही,उस परिवार की खुशियों पर भी ग्रहण लग जायेगा जिसके यहां किसी की मौत होगी. आफत का पहाड़ उस बंदूकधारी पर भी टूटेगा, जिसकी गोली का कोई शिकार होगा. इसलिए वक्त रहते ऐसी झूठी शानोशौकत वाली सोच को त्यागने की जरूरत है ताकि न तो विवाह आयोजनों में कोई खलल पड़े,न ही किसी की जान जाये और न ही किसी घर की खुशियों पर ग्रहण लगे.अगर ऐसा हुआ तभी शादियां हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हो सकेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement