सोनपुर : नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन के द्वितीय तल का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन बतौर उप मुख्य पार्षद सह कार्यवाहक मुख्य पार्षद विनोद सिंह सम्राट ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी मदन कुमार उपस्थित थे. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि लोगो की सुविधा उपलब्ध कराने एवं नगर की समस्याओं को सुलझाने में नगर पंचायत की अहम भूमिका होती है. जब तक हम आपस में बैठ कर अपनी योजनाओं, समस्याओं एवं विकास पर चर्चा नहीं करेंगे.
तब तक केंद्र या राज्य सरकार कुछ नहीं करेगी. आज महात्मा गांधी का शहादत दिवस है. गांधी जी का सपना था कि आम लोगो की समस्याओं और सुविधा के साथ साथ विकास के लिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था होनी चाहिए. हम सजग रहे तो दुनिया की महाशक्ति बनने से हमे कोई रोक नहीं सकता. इस मौके पर हाजीपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद हैदर अली ने कहा कि सोनपुर हाजीपुर मे कोई भेद नहीं. इसका सम्बन्ध शरीर और आत्मा की तरह है.
उन्होंने राज्य सरकार पर आक्षेप करते हुए कहा कि नगर निकाय की आजादी को सरकार द्वारा अवरूद्ध किया जा रहा है. नगर निकाय एक्ट के प्रावधानों तथा अधिकार का सरकार हनन कर रही है. इसी समारोह में हाजीपुर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद निकेत कुमार डब्लू, डीसीएलआर उपेंद्र कुमार पाल, डीएसपी मोहम्मद अली अंसारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विलायत हुसैन तथा रामविनोद सिंह, केडी सिंह, वार्ड पार्षद अभय कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, दिनेश सहनी, राजकिशोर गुप्ता , मथुरा दास, अनंत कुमार सिंह, देवमुनी देवी, रतन लाल के अलावे अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद थे. प्रशासनिक भवन के द्वितीय तल पर सभा भवन, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षदो् के चेम्बर का निर्माण कराया गया है. समारोह के शुरुआत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.