23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों और ग्रामीणों में हुई झड़प

विरोध . मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का विरोध, न्यायालय में चल रहा अधिग्रहण का मामला स्थानीय किसानों को आयीं आंशिक चोटें छपरा (नगर) : जलालपुर प्रखंड स्थित आइटीबीपी कैंप के जवानों तथा स्थानीय ग्रामीणों के बीच भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर हुई हिंसक झड़प में लगभग एक दर्जन ग्रामीण आंशिक रूप से जख्मी हो […]

विरोध . मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का विरोध, न्यायालय में चल रहा अधिग्रहण का मामला

स्थानीय किसानों को आयीं आंशिक चोटें
छपरा (नगर) : जलालपुर प्रखंड स्थित आइटीबीपी कैंप के जवानों तथा स्थानीय ग्रामीणों के बीच भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर हुई हिंसक झड़प में लगभग एक दर्जन ग्रामीण आंशिक रूप से जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंप एरिया में कुछ जवान साफ-सफाई के कार्य में लगे हुए थे. इसी बीच कुछ ग्रामीण अधिग्रहण के मामले को लेकर जवानों का विरोध करने लगे. शुरुआती नोंक-झोंक विवाद में तब्दील हो गयी और जवानों तथा ग्रामीणों में हिंसक झड़प हुई. इस विवाद में स्थानीय ग्रामीण सुनील राय, सभापति राय, चिंता देवी, मिंता देवी, राजकुमारी, गीता देवी इत्यादि को हल्की चोटें आयी. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला : विदित हो कि जलालपुर प्रखंड स्थित आइटीबीपी केंद्र कार्यालय हेतु कुल 72 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. अब तक 50 प्रतिशत जमीन का मुआवजा ग्रामीणों को प्राप्त हो चुका है. जबकि शेष भूमि पर मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने चार गुना ज्यादा राशि की मांग करते हुए पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. जिस पर अभी सुनवाई की प्रक्रिया चल रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि जब तक न्यायालय से उचित निर्णय नहीं आ जाता तब तक कैंप के जवान हमारे जमीन में कोई भी कार्य नहीं कर सकते हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ सुनील कुमार एवं एसएसपी मनीष ने मामले की जानकारी ली है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
कैंप के जवानों को कई बार ग्रामीणों द्वारा उकसाया जाता है. साथ ही उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है. कैंप के जवान हमेशा अपनी मर्यादा का पालन करते हुए अपने ड्यूटी के प्रति प्रतिबद्ध रहते हैं.
प्रदीप सिंह नेगी, उप कमांडेंट, आइटीबीपी कैंप, जलालपुर, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें