Advertisement
प्रदेश में तेजी से बढ़ा है अपराध का ग्राफ: मोदी
दिघवारा. पूर्व उप मुख्यमंत्री व विधान पर्षद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी शुक्रवार को डेरनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव पहुंचे और सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप में हुए दो कर्मचारियों की नृशंस हत्या की जानकारी प्राप्त की एवं मृतकों के परिजनों को सांत्वना भी दिया. मोदी ने कहा कि भगवानपुर की […]
दिघवारा. पूर्व उप मुख्यमंत्री व विधान पर्षद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी शुक्रवार को डेरनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव पहुंचे और सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप में हुए दो कर्मचारियों की नृशंस हत्या की जानकारी प्राप्त की एवं मृतकों के परिजनों को सांत्वना भी दिया.
मोदी ने कहा कि भगवानपुर की घटना अपराधियों के संगठन का परिणाम है एवं प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब जदयू व भाजपा की सरकार थी तो बाहरी कंपनियों को सुरक्षा देते हुए विकास के लिए प्रदेश में काम करने के लिए बुलाया गया था. मगर सूबे में जब से नीतीश की सरकार आयी है, तब से अपराधी बेखौफ हो गये हैं. प्रेस वार्ता के समय प्रदेश भाजपा महामंत्री व पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, ज्ञानचंद मांझी, अच्युतानंद सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश प्रसाद समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement