छपरा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित किये जाने वाले मैट्रिक की परीक्षा हेतु सेंटप छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा आज से जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों में शुरू होगी. 14 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित जांच परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. जांच परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जा रही है.
जांच परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है जबकि 15 मिनट अतिरिक्त समय के रूप में दिया जायेगा. वार्षिक माध्यमिक जांच परीक्षा प्रातः 10 बजे से लेकर 1:15 तक आयोजित की जायेगी. जांच परीक्षा के लिए सभी विद्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी विद्यालयों में मंगलवार को ही सिटिंग अटेंजमेंट का काम पूरा कर लिया गया. इस जांच परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी ही वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे.