मढौरा : थाना क्षेत्र के जोधौली मोड़ के पास अहले सुबह बस एवं मिनी ट्रक के आमने-सामने की भिड़ंत में दर्जनों लोग घायल हो गये. बुधवार की सुबह सीवान से पटना जा रही सतीश बस एवं बालू से लदे ट्रक में एसएच 73 पर जोधौली गांव के मोड़ के पास आमने सामने भीड़ गये. सवारी बस के ड्राइवर बुरी तरह घायल हो फंस गया. घटना के बाद ग्रामीण फंसे ड्राइवर को किसी तरह निकाला. सूचना पर मढौरा पुलिस पहुंच दर्जनों घायलों को मढौरा रेफरल अस्पताल भिजवाया.
घटना की सूचना पर मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय ने पहुंच यातायात चालू कराया. दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जेसीबी से हटाया गया. घायल ड्राइवर विजय तिवारी, यात्री मुन्ना सिंह, अाकाश ओझा, विकास ओझा,राकेश कुमार,प्रमोद कुमार यादव,मौनल कुमार गंभीर स्थिति में मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा था. बस के ड्राइवर विजय तिवारी की गंभीर हालत देख तत्काल पटना रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि ट्रक का ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया. ज्ञात हो कि यहां पर कुहासे में मोड़ होने की वजह से पिछले साल भी बस के टक्कर से आधे दर्जन लोगो की जाने चली गयी थी.
इस बार भी घटना का कारण सुबह में कुहासे के कारण कम दिखाई देने के वजह से हुआ. थानाध्यक्ष शशि भुषण चौधरी ने बताया कि पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच घायलों को अस्पताल भिजवाया एवं बंद यातायात को शीघ्र करा दिया.