28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत के बाद पसरा सन्नाटा

दिघवारा (सारण) : कहते हैं कि होता वही है जो किस्मत में लिखा होता है. ऊपर वाले के आगे किसी की एक नहीं चलती है. वरना किसे पता था कि दिघवारा के गोसाईपुर में जीवनदायिनी गंगा के पानी से दो बच्चों की जान चली जायेगी. गंगा में डूबने से दो बच्चों की जान जाने के […]

दिघवारा (सारण) : कहते हैं कि होता वही है जो किस्मत में लिखा होता है. ऊपर वाले के आगे किसी की एक नहीं चलती है. वरना किसे पता था कि दिघवारा के गोसाईपुर में जीवनदायिनी गंगा के पानी से दो बच्चों की जान चली जायेगी.
गंगा में डूबने से दो बच्चों की जान जाने के बाद से दो परिवारों के उम्मीद का दीपक बुझ गया है और परिजन अपने परिवारों के ऊपर अचानक टूटे आफत से गमजदा दिखे. बच्चों के मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. घटना के बाद से दो परिवारों के उम्मीद का दीपक बुझ गया है. अफसाना खातून का छोटा बेटा पानी की भेंट चढ़ गया. घटना के बाद मानों उस पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है.
पहले अफसाना अपने शौहर के इंतकाल का गम झेली, फिर साहस के साथ जब किसी तरह दो बेटों समेत तीन बेटियों की परवरिश कर रही थी तो शुक्रवार को छोटा बेटा अमीर अहमद के पानी से डूबने की मौत ने अफसाना की हिम्मत को तोड़ दिया. वही अनिशुल निशा का नाती मो इरफान भी अपनी नानी को जीवन भर गम दे गया. ग्रामीणों के अनुसार अनिशुल को कोई लड़का नहीं था, इसलिए वह परसा के अंजनी में विवाहित अपनी बेटी के पांच पुत्रों में एक पुत्र को अपने पास उसके बचपन से रख ली थी और उसी नाती के साथ रहकर वह अपना जीवन गुजार रही थी. मगर वह नाती भी शुक्रवार को नानी का साथ छोड़ गया.
लापरवाही के कारण गयी दोनों बच्चों की जान : ग्रामीणों के अनुसार दोनों बालक जब अकेले गंगा में नहाने गए तब थर्मोकोल के बने छोटे नाव पर सवारी करने लगे और दोनों बच्चे उस छोटे नाव को लेकर गहरे पानी में चले गये ,जिसके बाद फिर दोनों जिन्दा किनारे नहीं लौट नहीं सका और दोनों की जान चली गयी.
परिजन गांव के ही मसजिद में नमाज पढ़ने गये थे
दोनों बालक बिना किसी से कहे गंगा में नहाने चले गए जिसकी सूचना परिजनों को भी नहीं थी. उधर जुम्मा का दिन होने के चलते परिजन व ग्रामीण गांव के ही मसजिद में नमाज पढ़ने चले गए थे, जब दोनों बच्चों के डूबने की सूचना मस्जिद तक पहुंची तो हर कोई भागता हुआ गंगा घाट पहुंचा और दोनों को छानकर नदी से बाहर निकालते हुए पीएचसी दिघवारा पहुंचाया गया मगर दोनों जिंदगी का साथ छोड़ चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें