छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर एकमा और चैनवा स्टेशनों के बीच आमडाढ़ी रेलवे फाटक को पिकअप वैन ने तोड़ डाला और डाउन पैसेंजर ट्रेन दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. गेट मैन की सूचना पर वहां पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और पीकअप वैन को जब्त कर लिया. चैन फाटक लगाकर ट्रेनों का परिचालन हुआ. गेट मैन की सूचना पर वहां पहुंचे रेलकर्मियों ने गेट की मरम्मति का कार्य शुरू कर दिया.
घटना दिन के करीब दस बजे की है. रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक डी. के शर्मा ने बताया कि गेटमैन के बयान पर चालक के खिलाफ मामला जर्द कर लिया गया है. वह भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नयी बाजार निवासी मो. याकूब है. जब्त पीकअप वैन डाक विभाग में किराये पर चलती है. डाक पार्सल ढुलाई का कार्य करती थी. गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में पेशी के लिए रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष सोनपुर भेजा जा रहा है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि चैनवा से एकमा की तरफ जा रही डाउन पैसेंजर ट्रेन को पास कराने के लिए आमडाढ़ी स्पेशल क्लास के रेलवे फाटक संख्या 69 को बंद किया गया था. इसी दौरान सीवान से छपरा की तरफ जा रही डाक विभाग के पार्सल वाहन के बंद गेट को तोड़ दिया और पीकअप वैने रेलवे ट्रैक पर आ गयी. उसी समय ट्रेन आ रही थी जिसे गेट मैन के सिग्नल के पास रोक दिया. ट्रैक से पीक अप वैन को हटाने के बाद चैन गेट लगाकर ट्रेनों का परिचालन किया गया.