छपरा (सदर) : मु ख्यमंत्री चापाकल योजना के तहत जिले के प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच चापाकल चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में लगाये जायेंगे. इसके लिए जिले के सभी विधायकों एवं विधान पार्षदों से अनुशंसा ली जा रही है. ये चापाकल अनुशंसा के अनुसार ही चयनित जगहों पर गाड़े जायेंगे. इसके लिए प्रत्येक चापाकल पर 50 से 60 हजार रुपये खर्च होंगे.
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार के अनुसार प्रत्येक एमएलए तथा एमएलसी को उनके अपने-अपने क्षेत्र में गड़वाने के लिए 100-100 चापाकल अनुशंसा का अधिकार होगा. इसके तहत प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच, नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में दो-दो तथा नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में एक-एक चापाकल की अनुशंसा संबंधित विभाग के अधिकारियों को करनी है.
ऐसी स्थिति में जिन विधान पार्षदों का क्षेत्र कई जिलों को मिलाकर है. उन्हें जिलावार चापाकल के कोटा का विभाजन कर ही अनुशंसा करने का प्रावधान है. जिले में 323 पंचायत, एक नगर परिषद तथा छह नगर पंचायत है.
मुख्यमंत्री चापाकल योजना के तहत होगा कार्य
विधायकों एवं विधान पार्षदों के अनुशंसा पर ही लगेंगे चापाकल
प्रत्येक चापाकल पर 50 से 60 हजार रुपये होंगे खर्च , लोगों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल
46 से 61 मीटर तक होगी चापाकल की गहराई
विभिन्न क्षेत्रों में जल स्तर के अनुसार 46 से 61 मीटर की गहराई तक गाड़े जायेंगे. जिससे आम लोगों को स्वच्छ जलापूर्ति की सुविधा मिल सके. विधायक एवं विधान पार्षदों के यहां से लगभग पांच सौ चापाकलों के लिए अनुशंसाएं आ गयी है, जिसके अनुसार विभिन्न चयनित स्थलों पर चापाकल गाड़ने का काम शुरू करने की तैयारी की बात पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बतायी.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
मुख्यमंत्री चापाकल योजना के तहत जिले के सभी पंचायतों व शहरी क्षेत्रों में विधायकों एवं विधान पार्षदों की अनुशंसा पर चापाकल गाड़ा जायेगा. चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत चापाकल गाड़ने के लिए विधायकों एवं विधानपार्षदों की अनुशंसा मिलनी शुरू हो गयी है. शीघ्र ही चापाकल गाड़ने की अगली कार्रवाई शुरू की जायेगी.
मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, छपरा