19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदना-सेमरिया का दो दिवसीय ऐतिहासिक प्रतिमा विसर्जन मेला शुरू

छपरा (सारण) : प्रसिद्ध धार्मिक व एतिहासिक रिविलगंज (गोदना-सेमरिया) का दो दिवसीय प्रतिमा विसर्जन मेला सोमवार को शुरू हो गया. हाथी-घोड़ा, ऊंट और गाजे-बाजे के साथ सभी अखाड़ों ने जुलूस निकाला. सुरक्षा व शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए सभी अखाड़ों में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. […]

छपरा (सारण) : प्रसिद्ध धार्मिक व एतिहासिक रिविलगंज (गोदना-सेमरिया) का दो दिवसीय प्रतिमा विसर्जन मेला सोमवार को शुरू हो गया. हाथी-घोड़ा, ऊंट और गाजे-बाजे के साथ सभी अखाड़ों ने जुलूस निकाला. सुरक्षा व शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए सभी अखाड़ों में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. थाना में नियंत्रण कक्ष स्थापित है. जिला मुख्यालय से काफी संख्या में पुलिस बल भेजा गया है. मेले में महिला सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. अखाड़ा नंबर एक पक्की ठाकुर बाड़ी और आखाड़ा नंबर दो में गदका भांजने, तलवार बाजी का करतब दिखाने का भी प्रबंध किया गया है.

विभिन्न अखाड़ों में चलंत मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. सुबह से लेकर शाम तक सभी आखाड़ों का जुलूस अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण किया. देर शाम सभी आखाड़ों का जुलूस गोदना मोड़ पहुंचेगा जहां से कतारबद्ध होगा. प्रतिमा विसर्जन जुलूस सेमरिया के लिए प्रस्थान करेगा. सेमरिया स्थित श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट पर सरयू नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विसर्जनसभी आखाड़ों में विसर्जन किया गया और गाजे-बाजे के साथ जुलूस शुरू हुई.

हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर विदायी दी और फिर अगले साल आने का बुलावा भी दिया. महावीर जी और श्री दुर्गा जी की प्रतिमाओं का विसर्जन जयकारे के साथ हुआ. श्री हनुमान जी की जय, मां दुर्गे की जय के नारे से पूरा माहौल गुंजायमान हो उठा. भक्ति गीतों के साथ डंका पर उत्साही कार्यकर्ता नारे लगाते जुलूस में शामिल थे.सुरक्षा का है व्यापक प्रबंधप्रतिमा विसर्जन मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है. इनई से लेकर सेमरिया तक एनएच 19 पर बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किये गये है.

सभी आखाड़ों में चार-एक लाठी बल, चार-एक सशस्त्र बल, पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी प्रतिनयुक्त है. जगह-जगह महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. कई संवेदशील स्थानों पर भी विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. आठ थानों के थानाध्यक्ष और आधा दर्जन प्रखंडों के बीडीओ, सीओ को तैनात किया गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष और सदर अनुमंडल पदाधिकारी कैंप कर रहे है. डीएम दीपक आनंद और एसपी पंकज कुमार राज भी मेला की पल-पल की जानकारी ले रहे है.

गौरवशाली इतिहास रहा है मेले का

प्राचीन धार्मिक व ऐतहासिक गोदना-सेमरिया के प्रतिमा विसर्जन मेला का गौरवशाली इतिहास रहा है. शारदी नवरात्र के अवसर पर सभी स्थानों पर शक्ति की देवी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. लेकिन यहां श्री महावीर जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना को प्रधानता दी जाती है. यहां एक दर्जन लाइसेंसी अखाड़े है जिसमें तीन स्थानों पर शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है जबकि शेष सभी आखाड़ों में अंजनी पुत्र पवन सुत हनुमान जी की ही पूजा होती है. गोदना में महर्षि गौतम ऋषि का आश्रम है. महर्षि गौतम की पुत्री अंजली के पुत्र हनुमान जी है. यह इलाका हनुमान जी का ननिहाल है. इसी धार्मिक मान्यता के कारण हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है.

रौशनी का है व्यापक इंतजाम

प्रतिमा विसर्जन मेला में गोदना से लेकर सेमरिया तक व्यापक इंतजाम किया गया है. सभी पूजा समितियों की ओर से रौशन के लिए लाइट लगाये गये है और जनरेटर से उर्जान्वित किया जा रहा है. बहुरंगी प्रकाश वाले बल्ब व झालर से भी सड़क के दोनों ओर सजावट किया गया है. विभिन्न स्थानों पर भव्य व आकर्षक तोरण द्वार बनाये गये है. क्या कहते हैं अधिकारीमेला के शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है. सभी आखाड़ों में पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है. सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात है और महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है. मनीषसहायक पुलिस अधीक्षकसारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें