15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम से मिलेंगे उत्कृष्ट सुझाव देनेवाले

पहल. रेलवे ने विकास व यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के िलए आम लोगों से मांगा सुझाव छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के स्टेशन के विकास और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का उत्कृष्ट सुझाव देने वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिलेगा. छपरा जंकशन के अलावा छपरा कचहरी […]

पहल. रेलवे ने विकास व यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के िलए आम लोगों से मांगा सुझाव

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के स्टेशन के विकास और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का उत्कृष्ट सुझाव देने वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिलेगा. छपरा जंकशन के अलावा छपरा कचहरी और छपरा ग्रामीण जंकशन के विकास के लिए उत्कृष्ट सुझाव भी आम लोग व आम यात्री दे सकते है. बेहतरीन सुझाव व आइडिया इस जिले के अन्य स्टेशनों के विकास के लिए भी दिये जा सकते है.
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने ऑनलाइन शिविर लगाने का निर्णय लिया है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह जिला रेलवे के औद्योगिक केंद्र के रूप में भी विकसित हो रहा है. इस जिले में पहले से रेलवे का रेल चक्का कारखाना चालू हो चुका है. मढौरा में डीजल रेल इंजन कारखाना के निर्माण का कार्य भी चल रहा है. ऑनलाइन बेहतरिन सुझाव व आइडिया मांगे जाने का उद्देश्य विकास में आम अवाम की भागीदारी सुनिश्चित करना है.
25 से 27 नवंबर तक लिये जायेंगे सुझाव : रेलवे के विकास के लिए बेहतरीन सुझाव और आइडिया देने वालों को रेलवे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कराने की तैयारी की गयी है. इसके लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय शिविर 25 से 27 नवंबर तक आयोजित किया जायेगा.
प्रधानमंत्री के साथ होंगे 20 आइडिया देने वाले : तीन दिवसीय विशेष शिविर में 20 सबसे अच्छे आइडिया देने वाले लोग प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे. उनकी मौजूदगी में ही प्रधानमंत्री व रेलमंत्री कर्मचारियों से सीधा संवाद करेंगे. रेल मंत्रालय का इस अभियान के तहत 500 अच्छे सुझाव पर मंथन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के सदस्य और सभी जोन के जीएम और सीएमडी मौजूद रहेंगे. इस सुझाव और आइडिया मिलने के बाद इसकी सूची तैयार की जायेगी. इसकी जिम्मेदारी रेलवे के अधिकारियों को दी गयी है.
एक दिन के रेलमंत्री होते तो क्या करते? : रेलवे की ओर से जारी पत्र के अनुसार इसका थीम होगा ‘अगर आप एक दिन के लिए रेलमंत्री होते तो क्या करतें? इसके माध्यम से सरकार, जनता व कर्मचारियों से रेलवे के विकास के लिए सुझाव मांगा है. इनमें दिए गये बेहतरीन सुझाव को आयोजित विशेष शिविर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री और रेलमंत्री कर्मचारियों से साझा करेंगे. ताकि इसे लागू करने में आनेवाली दिक्कतों को दूर किया जा सके.
क्या कहते हैं अधिकारी
रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने और रेलवे के विकास में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आमजनों से उत्कृष्ट सुझाव मांगा गया है. बेहतरीन सुझाव देने वाले को प्रधान मंत्री से मिलने का अवसर प्रदान किया जायेगा. निर्धारित तिथि व समय पर ऑनलाइन अपने सुझाव आम लोग भेज सकते है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
ऐसे भेजे सुझाव
रेलवे के विकास के लिए सुझाव वेबसाइट ‘www.railvikasshivir.com’ पर मांगा गया है. इसे भेजने के लिए लोगों को वेबसाइट खोलने के बाद वांट टू बी ए पार्ट ऑफ दी टीम के बटन को दबाना है. इसके बाद एक्सप्रियेंस ऑफ इंट्रेस्ट के बॉक्स में अपने सुझाव दर्ज करना है. जब पूरी तरह आपके सुझाव, आइडिया व अन्य जरूरत दर्ज हो जाये तो, सबमिट करना है. जिसका ज‌वाब आपके मोबाइल पर आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें