31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे में तब्दील मांझी-बनवार की सड़क

समस्या. सड़क पर बने गड्ढे में जलजमाव के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानी कई बार लोग हो चुके हैं हादसे के शिकार मांझी : वादा तो कई बार किया गया परंतु आज तक मांझी-बनवार तथा सोनबरसा-दाऊदपुर पथ की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. अब हालत ऐसी हो गयी की गड्ढे से पटी […]

समस्या. सड़क पर बने गड्ढे में जलजमाव के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानी

कई बार लोग हो चुके हैं हादसे के शिकार
मांझी : वादा तो कई बार किया गया परंतु आज तक मांझी-बनवार तथा सोनबरसा-दाऊदपुर पथ की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. अब हालत ऐसी हो गयी की गड्ढे से पटी यह सड़क चलने लायक नहीं रह गयी है. कई गांवो को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली यह दोनों सड़क पर चलने से अब ग्रामीण कतराते है. इस सड़क पर दोपहिया वाहन चालक हादसे के शिकार होते हैं. लेकिन इसके बाद भी न तो जनप्रतिनिधि और न ही पदाधिकारियों ने अब तक इस सड़क का जीर्णोद्धार कराने की दिशा में कोई पहल की हैं. इस इलाके के ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा हैं. इस इलाके के ग्रामीण बताते हैं कि पिछले कई साल से इस पथ की हालत जर्जर बनी हुई हैं.
इस बीच लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव कई बार हुए. साथ ही पंचायत चुनाव भी कई बार हुए. हर चुनाव मे मैदान मे उतरे प्रत्याशियों ने इस सड़क का जीर्णोद्धार कराने का वादा किया. लेकिन इस वादा के बाद भी सड़क की दशा सुधारने की दिशा मे किसी ने भी पहल नही किया. गड्ढे से पटी यह सड़क बारिश होने पर जानलेवा बन जाती हैं. सड़क पर बने गड्ढे मे जलजमाव के कारण इस पथ से गुजरना मुश्किल हो जाता है. गांव के लोग दूसरे-तीसरे गांव के रास्ते होकर जाने को मजबूर होते है.
इन दोनों सड़को को ठीक कराने के लिए ग्रामीणों को मिले आश्वासन आज तक पूरा नहीं हो सका. प्रखण्ड मुख्यालय इन दोनों सड़को के जर्जर होने से मुख्यालय आनेवाले लोग रास्ता बदल कर आने-जाने को मजबूर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन सड़क को जीर्णोद्धार के लिये कोई पहल नहीं हुआ .
तो अब ग्रामीण आंदोलन करने की तैयारी कर रहे है.
क्या कहते हैं विधायक
मांझी-बनवार तथा सोनबर्षा-दाऊदपुर सड़क जर्जर स्थिति में है. दोनों रोड मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत बनेगा. इसकी प्राक्कलन बनने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अलियासपुर पुल तथा नटवर पशुराम गांव के समीप भी एक एक पुल बनेगा. ये दोनों सड़क मेरे प्राथमिकता में है.
विजय शंकर दुबे, विधायक, मांझी
क्या कहते हैं लोग
मांझी-बनवार तथा सोनबर्षा-दाउदपुर दोनों ही सड़क की दयनीय स्थिति में है. बरसात में दोनों सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. इस रोड के प्रति स्थानीय प्रशासन उदासीन है.
शहनवाज अहमद, ग्रामीण
दोनों सड़क खराब होने से मुख्यालय आने-जाने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. यह दोनों ही सड़क मुख्यायल से कई पंचायतों को जड़ती है. मांझी-बनवार पथ पर अंगेरेजो के जमाने का पुल बना हुआ है. जिसकी जर्जर स्थिति है.कभी भी ध्वस्त हो सकता है.
ई शमीम अख्तर, ग्रामीण
सड़क खराब होने से बहुत दिक्कत होती है. ईंटीकरण दोनों सड़क काफी जर्जर स्थिति है. आज तक इसके प्रति कोई प्रशासन या कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दिये. दोनों सड़कों पर चार पहिया नहीं चलने से मरीजों को बहुत परेशानी होती है.
सिकंदर अंसारी, ग्रामीण
सड़क खराब होने से प्रसव पीड़ित महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र लाने में बहुत परेशानी होती है. चार पहिया चलने को कौन कहे पैदल चलना मुश्किल है. कई बार मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना का शिकार हो गये है.
नशीम अहमद, ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें