Advertisement
डकैती मामले में डॉक्टर गिरफ्तार
सारण व सीवान के कई थानों में दर्ज हैं मामले छपरा (सारण) : डकैती मामले में वांटेड एक झोला छाप डॉक्टर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. पकड़ा गया झोला छाप चिकित्सक 1982 में पहली बार जेल गया था. इसके बाद से वह लगातार अपराध के […]
सारण व सीवान के कई थानों में दर्ज हैं मामले
छपरा (सारण) : डकैती मामले में वांटेड एक झोला छाप डॉक्टर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. पकड़ा गया झोला छाप चिकित्सक 1982 में पहली बार जेल गया था. इसके बाद से वह लगातार अपराध के क्षेत्र में सक्रिय है.
अवैध हथियार के साथ झोला छाप चिकित्सक को नाटकीय ढंग से फिल्मी अंदाज में पुलिस ने गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर मांझी थाना की पुलिस ने बलिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया. बिहार तथा यूपी की सीमा पर पुलिस शराब के कारोबारियों की जांच में जुटी थी, इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि बलिया की तरफ से एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर आ रहा है. सूचना पाकर वहां थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक और पुअनि श्रीराम राम भी पहुंच गये. पुलिस जांच देख कर वह भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया.
गिरफ्तार झोला छाप चिकित्सक रसूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के कृष्णानंद उपाध्याय का पुत्र डॉ संत शरण उपाध्याय उर्फ कैलाश नाथ उपाध्याय है. उसके पास से एक देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद की है.
वर्ष 2015 से थी तलाश : मांझी थाना क्षेत्र के उत्तर टोला में 20 नवंबर 2015 को हुई डकैती मामले में डॉ संतशरण उपाध्याय को पुलिस तलाश रही थी. डकैती के इस मामले में संतोष कुमार राम, मुकेश कुमार राम, गोपाल राम, टोनी सिंह को पुलिस ने डकैती के सामान के साथ गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. डॉ संत शरण उपाध्याय जगह-जगह बदल कर प्रैक्टिस करता था और प्रैक्टिस की आड़ में घटनाओं को अंजाम देता था.
एक स्थान पर एक दो वर्ष से अधिक समय वह नहीं रहता था. अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह बचने के लिए जगह बदल लेता है. 1982 से अपराध के क्षेत्र में सक्रिय संत शरण के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक डकैती, चोरी व आर्म्स एक्ट के मामले में दर्ज है. पुलिस उसके पूर्ण आपराधिक इतिहास जुटा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement