डोरीगंज (छपरा) : बाढ़ आपदा ने कई स्तरों पर लोगों को मानसिक पीड़ा व क्षति पहुंचायी है. बाढ़पीड़ितों का आशियाना देखते पानी की धारा मे बह गयी तो कुछ के पक्के मकानों के भी दीवार तेज बहाव में आकर ढह गये. जिनमें दियारे क्षेत्र के कोटवापटी रामपुर पंचायत के चकिया गांव निवासी उमेश राय, विनोद राय, कुमार राय, शंकर दयाल राय, गोपाल राय, भूलन पंडित, रामनाथ पंडित समेत दियारे क्षेत्र के तीनो पंचायतों के सैकड़ों कच्चे मकान इस आपदा के शिकार हुए है.
वही डुमरी पंचायत के पूर्व उप मुखिया जितेन्द्र सिंह का दलान तथा अवधेश कुमार सिंह के पक्का मकान का एक हिस्सा पूरी तरह पानी की तेज धारा में टूट कर बह गया है. वही छपरा-पटना मुख्य मार्ग से सटे घेघटा गांव निवासी उमेश चन्द्रा का कच्चे मकान का पिछला हिस्सा पूरी तरह ढह गया है. जिसको लेकर कच्चे मकानों में गुजर बसर कर रहे खासतौर पर कमजोर तबके के परिवारों के सामने आश्रय का संकट गहरा गया है. पीड़ित परिवार प्लास्टिक की छावनी बनाकर गुजारा करने को विवश है.