दाउदपुर (सारण) : बिहार के सारण में मांझी प्रखंड क्षेत्र के दुधैला गांव में दो शराब के कारोबारियों को ग्रामीणों ने उस वक्त पकड़ा, जब वे एक गैलन में शराब बनाने के लिए चार लीटर स्प्रिट लेकर जा रहे थे, तभी लोगों की नजर पड़ी. लोगों का कहना था कि एक तरफ जिले में पूर्ण शराब बंदी चल रही है. दूसरे तरफ क्षेत्र में शराबियों की चांदी कट रही है. आखिर शराब कहा से उपलब्ध होती है. गांव वाले कई दिनों से कारोबारियों को पकड़ने के फिराक में थे.
पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने दोनों कारोबारियों को पेड़ में बांध कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पकड़ा गया कारोबारी एक कोपा थाना क्षेत्र के राजेश सोनी तो दूसरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के रामबाबू सोनी था. जिसे दाउदपुर पुलिस को सौंप दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शराबी, शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा. दोनों गिरफ्तार कारोबारियों को जेल भेज दिया गया.