तरैया : प्रखंड में कहीं बाढ़ की स्थिति भयावह तो कही सुखाड़ की स्थिति से किसान जूझ रहे है. उक्त बातें जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने तरैया में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा की तरैया के दियारे क्षेत्र में एक माह पूर्व गंडक नदी में आये उफान से किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल नष्ट हो गयी थी. वही प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में सुखाड़ से किसान चिंतित व परेशान है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर वाह-वाही लूट रही है. जबकि किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. फसल बीमा मामले में बैंकों पर भी सवाल उठाये.
वहीं कृषि विभाग के कर्मचारी व पदाधिकारियों द्वारा फसल बीमा में दिलचस्पी नहीं लिए जाने की भी चर्चा की. उन्होंने फसल बीमा किये जाने में किये गये घोर लापरवाही को लेकर डीएम को घेरने की बात कही. उन्होंने कहा कि बाढ़ व सुखाड़ पीड़ित किसानों को हक से वंचित होने नहीं दिया जायेगा. उनका वाजिब हक दिलवाने के लिए कार्य किया जायेगा. उक्त मौके पर जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह, विनोद मांझी, अशोक पाठक, विद्या महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.